CBSE Scholarship 2023/ जिन छात्राओं ने सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं किया है उनके लिए काम की खबर है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने देश भर के स्कूलों में साल 2023-24 के दौरान कक्षा 11 या 12 में पढ़ रही छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप की आवेदन तिथि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर, 2023 कर दिया है.
पहले इस आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर, 2023 थी. बोर्ड ने शुक्रवार, 20 अक्टूबर, 2023 को जारी पब्लिक नोटिस में इस बात की घोषणा की कि अब इस स्कॉलरशिप के लिए छात्राएं 31 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन कर सकती हैं.
आपको बता दें कि इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया सितम्बर में ही शुरू हो गई थी और पहले इसकी लास्ट डेट 18 अक्टूबर, 2023 थी. सीबीएसई द्वारा शुरू की गई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के अंतर्गत हर महीने 500 रुपये निर्धारित योग्यता रखने वाली छात्राओं को दी जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर लेटेस्ट नोटिस चेक कर सकते हैं.
CBSE Scholarship 2023: सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए क्या है योग्यता ?
सीबीएसई द्वारा शुरू की गई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए सिर्फ वही छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जिन्होंने कक्षा 10वीं में 60 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा पास की है और वर्तमान में कक्षा 11 में पढ़ रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, छात्रा की मासिक ट्यूशन फीस 1500 रुपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसी प्रकार, कक्षा 12 की सिर्फ वही छात्राएं इस सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं जिनको कक्षा 11 में यह छात्रवृत्ति दी गई थी. इस प्रोसेस के लिए कक्षा 12 में पढ़ रही छात्राओं को रिन्यूअल एप्लीकेशन सबमिट करना होगा.
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
फिर होमपेज पर “लेटेस्ट@सीबीएसई” सेक्शन पर जाएं.
इसके बाद एक्टिव लिंक से सीधे एप्लीकेशन पोर्टल cbseit.in पर जाएं.
इस पेज पर जाकर आप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
The post सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की तिथि में इजाफ़ा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.