भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (MP Bahujan samaj party) ने अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इस लिस्ट में 3 नामों का ऐलान किया गया है। BSP ने चुरहट में अपना उम्मीदवार बदल दिया है।
बहुजन समाज पार्टी ने ग्वालियर ग्रामीण से सुरेश बघेल और जबेरा से विनोद राय को टिकट दिया है। वहीं चुरहट से अपना उम्मीदवार बदला है। बसपा ने चुरहट से संतोष प्रसाद साकेत की जगह बबलू विश्वकर्मा को प्रत्याशी बनाया है।
इसके पहिले पार्टी ने मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र से बलवीर सिंह दंडोतिया, निवाड़ी से अवधेश प्रताप सिंह राठौड़, छतरपुर की राजनगर से रामराजा पाठक, सतना की रैगांव से देवराज अहिरवार, सतना जिले की रामपुर बघेलान से मणिराज सिंह पटेल, रीवा की सिरमौर से विष्णु देव पांडे और रीवा जिले की सिमरिया से पंकज सिंह को उम्मीदवार घोषित किया।
मुरैना से पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राकेश रुस्तम सिंह को प्रत्याशी बनाया है। ग्वालियर से शत्रुधन यादव को टिकट दिया गया है। इसके अलावा सेवड़ा से लाखन सिंह यादव, उज्जैन उत्तर से अब्दुल रज्जाक लाला, धार से ओम प्रकाश मालवीय, भिकनगांव से जुवान सिंह मोरे, गरोठ से जगदीश रागोठा, बदनावर से जगदीश चोयल, झाबुआ से बालू सिंह निनामा, दतिया से लोकेंद्र अहिरवार और मेहंगाव से राजवीर सिंह बघेल को उम्मीदवार घोषित किया है।
The post BSP की 9वीं सूची जारी: तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान,यहां पर बदला टिकट appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.