CM योगी ने कहा कि कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म लेने से स्नातक की पढ़ाई के लिए सरकार अब तक 15 हजार रुपये दे रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले समय में निराश्रित बहनों को मिलने वाली पेंशन की राशि में वृद्धि की जाएगी। वर्तमान में उन्हें एक हजार रुपये प्रति माह पेंशन मिलती है। औरैया में की गई इस घोषणा से माना जा रहा है कि भाजपा के संकल्प पत्र के अनुसार, इस राशि को बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा।
सीएम ने औरैया में एक सभा में कहा कि कोई समाज तब तक स्वावलंबी व सशक्त नहीं हो सकता, जब तक आधी आबादी सुरक्षित व सम्मान के साथ जीवनयापन न कर रही हो। इसे ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री मोदी ने नई संसद का पहला सत्र मातृशक्ति को समर्पित किया, ताकि विधानसभा व लोकसभा में उनके लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित हों।
योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म लेने से स्नातक की पढ़ाई के लिए सरकार अब तक 15 हजार रुपये दे रही है। नए सत्र से इसे बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने का निर्णय लिया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि डबल इंजन की सरकार ने तय किया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो बेटी की जिम्मेदारी सरकार लेगी।
The post CM योगी : यूपी में बढ़ेगी निराश्रित महिलाओं की पेंशन, कन्या सुमंगला राशि भी अब 10 हजार बढ़ जाएगी appeared first on CG News | Chhattisgarh News.