Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
विवेचना में लापरवाही का मतलब…दोषी विवेचकों पर कार्रवाई…समीक्षा बैठक में बोले पुलिस महानिरीक्षक…उदासीनता बर्दास्त नहीं

बिलासपुर—रेंज पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने संभागीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर दोषमुक्त प्रकरणों को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक में कुल 11028 प्रकरणों का आईजी ने समीक्षा किया। जांच के दौरान अभियोजन अधिकारियों का सहयोग लेकर सजा का प्रतिशत बढ़ाने को कहा। आईजी अजय यादव ने रेंज के सबी पुलिस कप्तानों को अंतरजिला सीमा और सीमावर्ती राज्यों से संबंधित जिलों में अवैध तस्करी रोकने संबंधी कार्यवाही कर समीक्षा करने का निर्देश दिया । साथ ही जिलों की सीमा में चेकिंग के दौरान आपसी समन्वय बनाकर कार्यवाही का निर्देश भी दिया।

रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में आईजी अजय यादव की अगुवाई में दोषमुक्ति प्रकरणों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आईजी ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने के पहले प्रकरण में समीक्षा करें। विवेचना में प्रक्रियागत त्रुटियों की पुनरावृत्ति ना हो। विवेचना अधिकारी विवेचना के दौरान सबी पहलुओं पर  सतर्कता रखे। प्रकरणों की त्रुटियों का ना केवल दूर करे। बल्कि अपराधियों को सख्त से सख्त सजा का प्रावधान भी करें।

बैठक के दौरान आईजी ने रेंज के जिलों विवेचकों के लिए आगामी दिनों में एक कार्यशाला का आयोजन करने को कहा। साथ ही सभई प्रकरणों की मॉनिटरिंग को लेकर पुलिस अधीक्षक समेत संबंधित थाने के पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारियों को विशेष मार्गदर्शन भी किया।

समीक्षा के दौरान आईजी ने कहा कि बिलासपुर के 2, रायगढ़ के 13 , कोरबा के 05 , जांजगीर-चांपा से 1, मुंगेली के 13, जशपुर के 3 समेत रेंज के कुल 37 आपराधिक प्रकरणों में विवेचना के दौरान त्रुटियां पायी गयी है। इसका फायदा अपराधियों को मिला है। दोषमुक्त प्रकरणों में लापरवाही को लेकर विवेचकों के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।

 बैठक के दौरान आसन्न विधानसभा निर्वाचन-2023 को ध्यान में रखते हुए जिलों की सीमा हो रही चेकिंग को लेकर आईजी ने पुलिस कप्तानों से विचार विमर्श किया। जिलों की सीमा में चेकिंग के दौरान के दौरान तैनात अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने को कहा। अजय यादव ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

The post विवेचना में लापरवाही का मतलब…दोषी विवेचकों पर कार्रवाई…समीक्षा बैठक में बोले पुलिस महानिरीक्षक…उदासीनता बर्दास्त नहीं appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/negligence-in-investigation-means-action-against-guilty-investigators-inspector-general-of-police-said-in-the-review-meeting-that-indifference-cannot-be-tolerated/