उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर के स्कूल में एक बच्चे को दूसरे बच्चों से थप्पड़ मरवाने के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई। कोर्ट ने इस दौरान यूपी सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि वह पीड़ित बच्चे का एडमिशन परिजनों की पसंद के स्कूल में करवाए। इस मामले में आगे की सुनवाई 10 तारीख को की जाएगी।
गौरतलब है कि बीते दिनों मुजफ्फरनगर से एक मुस्लिम छात्र को कक्षा के अन्य छात्रों के से थप्पड़ मरवाने का वीडियो सामने आया था। जिसे लेकर आम लोगों और राजनीति दोनों में काफी चर्चा रही और बवाल मचा रहा। इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद सही से जांच की गई। शहर के एक प्राइवेट स्कूल में महिला टीचर का वीडियो वायरल हुआ था।
वीडियो में उसे छात्रों से एक मुस्लिम छात्र को थप्पड़ मारने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है. ये घटना अगस्त के महीने में सामने आई थी. इस वीडियो के बाद काफी बवाल मचा था. हालांकि, आरोपी टीचर का कहना था कि उसका ऐसा कोई इरादा नहीं था. इस मामले को हिंदू-मुस्लिम एंगल से भी जोड़कर देखा गया।
The post मुजफ्फरनगर ‘थप्पड़कांड’ पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश,जाने appeared first on CG News | Chhattisgarh News.