Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Congress Candidate Vidyawati Sidar Biography in Hindi: कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार का जीवन परिचय…

Congress Candidate Vidyawati Sidar Biography in Hindi: कांग्रेस ने रायगढ़ जिले की लैलूंगा विधानसभा से विद्यावती सिदार को अपना प्रत्याशी बनाया है। यहां से वर्तमान में कांग्रेस की चक्रधर सिंह सिदार विधायक है। अपने सिटिंग एमएलए का टिकट काटकर विद्यावती सिदार को प्रत्याशी बनाया गया है। इस सीट पर भाजपा से सुनीति सत्यानंद राठिया चुनाव लड़ रही हैं।

विद्यावती सिदार राजनैतिक परिवार से आती है। उनके ससुर प्रेम सिंह सिदार लैलूंगा विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके हैं। वह जोगी शासन काल में भी विधायक निर्वाचित हुए हैं। विद्यावती सिदार की उम्र 40 वर्ष है। उनके पति का नाम कुंज बिहारी सिदार है उनका पता ग्राम कुंजेमुरा तहसील तमनार जिला रायगढ़ है। उन्होंने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा मध्यप्रदेश से 2001 में हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण की है। उनका एक पुत्र अभिषेक सिदार और एक पुत्री प्रेरणा सिदार है। विद्यावती सिदार का संपर्क नंबर 7223930355 है। विद्यावती सिदार और उनके पति का पेशा कृषि है। साथ ही बैंक में जमा रकम से उन्हें ब्याज प्राप्त होता है।

विद्यावती सिदार जनपद सदस्य रही हैं। साथ ही जिला महिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष हैं। राजनैतिक पृष्ठभूमि के अलावा वे खुद भी लंबे समय से सक्रिय हैं। 2018 के चुनाव में भी वे टिकट की प्रबल दावेदार थी और मजबूती से टिकट मांग रही थी। पर चक्रधर सिंह सिदार को टिकट दिया गया था। 2020 में डीडीसी का चुनाव भी लड़ा पर उन्हें पराजय का समाना करना पड़ा। बावजूद उसके क्षेत्र में सक्रिय रहीं। पार्टी कार्यक्रमों में भी सक्रिय रहीं। स्वच्छ व जुझारू छवि की है। भाजपा ने जब यहां से महिला प्रत्याशी को टिकट दिया तब कांग्रेस ने भी काउंटर में महिला प्रत्याशी के रूप में विद्यावती सिदार को मैदान में उतार दिया।

लैलूंगा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति जनजाति के लिए रिजर्व है। यहां से 2018 की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चक्रधर सिंह सिदार को 81170 वोट मिले थे। भाजपा के सत्यानंद राठिया को 57287 वोट मिले थे। चक्रधर सिंह सिदार को 24483 वोट से जीत हासिल हुई थी।

https://npg.news/politics/congress-candidate-vidyawati-sidar-biography-in-hindi-biography-of-congress-candidate-vidyawati-sidar-1252944