बैकुंठपुर 09 नवम्बर।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा और आरएसएस देश में संविधान बदलना चाहते हैं,और गरीबों और वंचित लोगों को जो हक मिल रहे हैं उसको खत्म करना चाहते हैं।
श्री खडगे ने आज यहां एक बड़ी चुनावी सभा में कहा कि मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, सब कुछ उन्होंने ही किया है। वह अपने भाषणों में बार बार राहुल गांधी का नाम लेते हैं। एक भाषण में कम से कम 50 बार कांग्रेस का नाम लेते हैं। वह ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें कांग्रेस से ही डर है।उन्होने कहा कि कांग्रेस गरीबों के लिए लड़ती है और मोदी जी अडानी जैसे अमीरों के लिए लड़ते हैं। गरीबों के लिए लड़ने वालों को सत्ता से दूर रखने के लिए मोदी सारी कोशिश कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार न्याय योजना के तहत किसानों मजदूरों के खाते में पैसे डालती है। तेंदूपत्ता के दाम भी हमने बढ़ाए हैं। मोदी जी सिर्फ भड़काने का काम करते हैं। हिंदू-मुसलमान में लड़ाने का काम करते हैं। बच्चों के दिमाग में बार-बार इन बातों को डाला जा रहा है। सिर्फ नफरत का वातावरण बनाने का काम भाजपा ने किया है।
केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए श्री खड़गे ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स विभाग के छापे डाले जा रहे हैं। ये सब कार्रवाई कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने के लिए किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से कांग्रेस डरने वाली नहीं है। हम डटकर खड़े और छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।हमने जो वादे किए हैं, उसे निभाएंगे।
उन्होने कहा कि कांग्रेस के एक प्रत्याशी के खिलाफ बीजेपी ने तीन-तीन प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं और यह तीनों हैं ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स विभाग। हमारे प्रत्याशियों और उनके रिश्तेदारों के घर पर रातों रात छापे मारे जा रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशियों और मतदाताओं को डाराया जा रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग इससे डरने वाले नहीं हैं।उन्होने कहा कि दिल्ली में जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तब भी हमने कहा था किसानों का कर्ज माफ करेंगे, जिसे पूरा करके दिखाया। मोदी ने सरकार में रहते हुए कुछ नहीं किया। इनके राज में तेल महंगा, डीजल महंगा, पेट्रोल महंगा यहां तक की प्याज तो सूंघने को भी नहीं मिल रहा है।
श्री खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्रियों ने देश के लिए बहुत कुछ किया। नेहरू जी ने कारखानों के रूप में आधुनिक मंदिर बनाए, नए कानून बनाए जिससे गरीबों के हाथ को काम मिला। यह काम सिर्फ कांग्रेस पार्टी करती है। मौजूदा समय में रेलवे, पोस्ट आफिस, शिक्षकों समेत सरकारी नौकरियों में 30 लाख पद खाली हैं, बीजेपी की केंद्र सरकार उसे क्यों नहीं भरती है। सिर्फ 1- 2 हजार अपॉइंटमेंट लेटर देकर लोगों को दिखा रहे कि हम लोगों को नौकरी दे रहे हैं। अगर ऐसा है तो 50 फीसदी से ज्यादा वैकेंसी है उसे क्यों नहीं भरते। भाजपा के नेता सिर्फ भाषण देते हैं।
The post मोदी,भाजपा और आरएसएस गरीबों और वंचितों के हक को करना चाहते हैं खत्म – खड़गे appeared first on CG News | Chhattisgarh News.