Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मध्य प्रदेश में जीत के दावों के बीच हार की आशंका से हलाकान राजनीतिक दल

(संदीप पौराणिक)भोपाल/ मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है। मतदान के लिए एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अपनी जीत के दावे कर रहे हैं मगर उन्हें हार की आशंका भी सता रही है।

राज्य में विधानसभा की 230 सीटें हैं और इस बार मुकाबला बराबरी का नजर आ रहा है। दोनों ही राजनीतिक दलों को वर्ष 2018 के चुनाव के नतीजे बार-बार याद आ रहे हैं। इसकी वजह भी है क्योंकि उस चुनाव में दोनों ही राजनीतिक दलों को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। कांग्रेस को जहां 114 तो वहीं भाजपा को 109 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। सरकार कांग्रेस ने बनाई मगर दल बदल के चलते सत्ता खिसक कर भाजपा के हाथ में पहुंच गई।

एक बार फिर विधानसभा चुनाव कड़े मुकाबले वाले नजर आ रहे हैं। कांग्रेस इन चुनाव में जहां कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, स्कूली बच्चों को आर्थिक मदद, महिलाओं के लिए नारी सम्मान योजना, पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने के वादे कर सरकार में आने का भरोसा जता रही है, वहीं भाजपा इस बात को लेकर आशान्वित है कि उसने महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना शुरू की, छात्रों के लिए सीखो और कमाओ योजना अमल में लाई तो वही किसानों के लिए कई योजनाओं को अमली जामा पहनाया। इसके चलते वह सत्ता में बनी रहेगी।

 दोनों ही राजनीतिक दल इस बात का भरोसा लेकर चल रहे हैं कि सत्ता उनके हाथ में आने वाली है मगर बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी की सक्रियता ने दोनों ही दलों को सशंकित भी कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि चंबल-ग्वालियर, विंध्य और बुंदेलखंड में बसपा व सपा बड़े वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी में है। ऐसा होने पर कहीं कांग्रेस तो कहीं भाजपा को नुकसान तय है, इसके अलावा आम आदमी पार्टी भी जोर लगा रही है जो नतीजे को प्रभावित कर सकती है।

यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपने स्तर पर सर्वे कराए हैं और यह सर्वे इस बात का संकेत दे रहे हैं कि पूर्ण बहुमत की सरकार किसी भी राजनीतिक दल की नहीं बन सकती और इसी के बाद से दोनों ही दलों को हार की आशंका सताने लगी है।

इसी का नतीजा है कि दोनों राजनीतिक दल प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए हैं और हर मतदाता को लुभाने वह तरह-तरह के दाव चल रहे हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह चुनाव अब तक कांटे की टक्कर वाले नजर आ रहे हैं। किसी भी दल के पक्ष में और विरोध में हवा नहीं है और मतदाता मौन है। ऐसा होने पर राजनीतिक दल जीत का दावा तो कर रहे हैं मगर उन्हें हार की भी आशंका सता रही है। दोनों दल सशंकित हैं और वे जीत के प्रति पूरी तरह आशांवित नहीं है।

The post मध्य प्रदेश में जीत के दावों के बीच हार की आशंका से हलाकान राजनीतिक दल appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/political-parties-worried-due-to-fear-of-defeat-amid-claims-of-victory-in-madhya-pradesh/