जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला लगातार चल रहा है. इस कड़ी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा और कांग्रेस प्रवक्ता पंकज मेहता आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. दोनों की कांग्रेस नेता टिकट की मांग पर अड़े हुए थे. जिसके चलते दोनों ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया.
साथ ही सोढा गांव की पूर्व सरपंच छवि राजावत ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. छवि MBA डिग्री वाली सरपंच के नाम से चर्चित है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में बीजेपी मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण की गई.
छवि राजावत टोंक जिले के मालपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सोडा की लगातार दो बार सरपंच रह चुकी हैं. उन्हें देश की पहली एमबीए सरपंच कहा जाता है. उन्होंने अजमेर के मेयो गर्ल्स स्कूल से स्कूली शिक्षा, देश के प्रख्यात कॉलेज लेडी श्रीराम कॉलेज से कॉलेज शिक्षा और बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मॉडर्न मैनेजमेंट पुणे से एमबीए की डिग्री हासिल की है.
उन्हें ग्रामीण विकास के प्रति उनके गतिशील और लीक से हटकर दृष्टिकोण के लिए सोशल मीडिया पर भी खूब फॉलो किया जाता रहा है.
पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा ने 30 साल कांग्रेस पार्टी में रहने के बाद आज शनिवार 11 नवंबर को भाजपा पार्टी ज्वाइन कर ली. हालांकि 2013 में कांग्रेस से बगावत कर रामगोपाल बैरवा राजपा में शामिल, लेकिन 5 माह बाद ही कांग्रेस में वापसी कर ली थी.
ऐसे में रामगोपाल का बीजेपी में आना माना जा रहा है कि भाजपा ने हाड़ौती क्षेत्र में SC वर्ग के वोट बैंक को अपने साथ कर लिया है.
The post कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने ज्वाइन की भाजपा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.