CG News/विधानसभा सामान्य निर्वाचन की निर्वाचन ड्यूटी में लगे 2791 अधिकारी-कर्मचारियों ने 9 नवंबर से 14 नवंबर तक कलेक्ट्रेट में बने जि़ला स्तरीय सुविधा केंद्र में अपना वोट डाला।
विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी, सेक्टर अधिकारीए मतदान दल,बीएलओ, ड्रायवर, डाक मतपत्र से अपना मतदान किया। इसके लिए जि़ला स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्रों के साथ साथ कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 6 में भी मतदान सुविधा केंद्र बनाया गया था। जि़ले के साजा विधानसभा क्षेत्र के 1052 कर्मियो ने बेमेतरा क्षेत्र के 984 और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 755 अधिकारी-कर्मचारी ने डाक मतपत्र का मतदान हेतु प्रयोग किया।
पहले दिन 9 नवंबर को जिला स्तरीय सुविधा केंद्र में और प्रशिक्षण सुविधा केंद्र में 1034 कर्मियों ने डाक मत पत्र से मतदान किया, वहीं जि़ला स्तरीय सुविधा केंद्र में 767 कर्मियों ने अपने मताधिकार का डाक मत पत्र के माध्यम से प्रयोग किया । विधानसभा निर्वाचन ड्यूटी में लगे 3395 अधिकारी कर्मचारी ने निर्धारित प्रारूप में डाक मत पत्र के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। CG News
इनमें से 10 नवंबर तक 1801 मतदान मतदान किया हैए 11 नवंबर को 702 अधिकारी-कर्मचारियों ने मतदान किया । CG News
13 नवम्बर को 190 कर्मियों ने और आज मंगलवार को 98 कर्मियों ने डाक मतपत्र से मतदान किया । इस तरह अब तक कुल 2791 निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अपर कलेक्टर सी.एल. मार्कण्डेय ने बताया कि मतदान सुबह 9 बजे से 5 बजे तक मतदान चला। मंगलवार 14 नवंबर को डाक मतपत्र से मतदान का आखिऱी दिन था।CG News
The post CG News- चुनाव ड्यूटी में तैनात 2791 कर्मियों ने डाक मतपत्र से किया मतदान appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.