CG Election/मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा के बीच एक बजे तक 45 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है। छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नाती राजा के समर्थक की हत्या कर दी गई।
वहीं, मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी हुई है। राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें नजर आने लगी, मतदान 7 बजे शुरू हुआ और 9.30 बजे तक यानी कि पहले दो घंटे में 11.55 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे।
दोपहर 1 बजे तक प्रदेश में 45.40 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इस दौरान दो स्थान छतरपुर और मुरैना में हिंसा की खबर आई है। अन्य स्थानों पर भी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट व झड़प की सूचनाएं आ रही है। प्रशासनिक तौर पर कोई पुष्टि करने को तैयार नहीं है।CG Election
मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम सिंह नाती राजा के समर्थक सलमान खान की हत्या कर दी गई है। आरोप तो यहां तक लगाया जा रहा है कि उसे वाहन से कुचला गया है, कांग्रेस के विधायक और उम्मीदवार नाती राजा ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाए है।
फिलहाल, राजनगर में स्थिति तनावपूर्ण है। यहां कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार पुलिस पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।CG Election
दूसरी ओर मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी हुई। यहां पथराव भी हुआ। इस विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा के उम्मीदवार हैं। इसके अलावा कुछ स्थानों पर उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को पुलिस ने एहतियात के तौर पर नजर बंद कर रखा है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो राज्य के अधिकांश हिस्सों में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। पहले दो घंटे में 11.55 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं, वहीं एक बजे तक यह प्रतिशत बढ़कर 45.40 हो गया था, तो वहीं कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारे नजर आ रही हैं।
The post MP Election- हत्या और गोलीबारी के बीच 1 बजे तक 45 फीसदी मतदान appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.