नई दिल्ली । बस्तर के झीरम घाटी में 2103 में हुए नक्सली हमले की जांच को लेकर एनआईए की अपील सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज़ कर दी है। अदालत के इस फ़ैसले के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस झीरम नक्सली हमले में अब षड़यंत्र के एंगल की जांच कर सकेगी।
अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि जितेन्द्र मुदलियार ने झीरम नक्सली हमले में षड़यंत्र की जांच करने एफआईआर दर्ज कराया था । एनआईए ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर कहा था कि छत्तीसगढ़ पुलिस जांच नहीं कर सकती ।मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एनआईए की अपील ख़ारिज़ कर दी है। जिससे इस मामले मेँ छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए जांच का रास्ता खुल गया है। अब छत्तीसगढ़ पुलिस षड़यंत्र के एंगल से मामले की जांच कर सकेगी।
गौरतलब है कि 25 मई 2013 को जिस समय कांग्रेस का काफ़िला झीरम घाटी से गुज़र रहा था , नक्सलियों ने हमला कर दिया था । इस हमले में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की जान गई थी।
The post झीरम मामले में एनआईए की अपील सुप्रीम कोर्ट से ख़ारिज appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.