Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Health Tips-त्वचा पर निकलने वाले मस्सों को ना करे नज़र अंदाज़

बॉडी पर तिल और मस्से निकलने को अक्सर नॉर्मल ही माना जाता है. हालांकि कई बार इनके पीछे कोई हेल्थ प्रॉब्लम भी हो सकती है.

शरीर में दाने नुमा मस्सों को इग्नोर नहीं करना चाहिए, खासतौर पर जब ये आपकी गर्दन या अंडरआर्म्स पर हो. कई बार लोग मस्से हटाने के लिए मलहम, क्रीम से लेकर घरेलू उपायों तक को अपनाते हैं. ऐसा करने से न सिर्फ मस्से वापस आ सकते हैं, बल्कि आपको गंभीर नुकसान भी हो सकते हैं, इसलिए त्वचा पर निकलने वाले असामान्य मस्सों के निकलने का कारण जाने बिना इन्हें अपनी मर्जी से रिमूव नहीं करना चाहिए.

गर्दन और उसके आसपास या फिर अंडरआर्म्स में भूरे रंग के दाने जैसे मस्से निकल रहे हैं तो इन्हें रिमूव करने से पहले मूल कारण को समझना बेहद जरूरी होता है.

इसके लिए डॉक्टर से मिलकर उचित जांच करवाने के बाद भी कोई ट्रीटमेंट लेना चाहिए. फिलहाल जान लेते हैं कि आखिर मस्से निकलने के पीछे क्या वजह हो सकती हैं.

पैपिलोमा वायरस

चेहरे की त्वचा पर मस्से निकल रहे हैं तो इसके पीछे पैपिलोमा वायरस हो सकता है. आरएमएल हॉस्टपिटल के डॉक्टर भावुक धीर के मुताबिक, ह्यूमन बॉडी में पैपिलोमा वायरस के पहुंचने की वजह से मस्से उभरने की समस्या हो सकती है. इसलिए इस पर ध्यान देना चाहिए. त्वचा में कोई कट आदि लग जाने पर पैपिलोमा वायरस शरीर में प्रवेश कर सकता है, इसलिए घाव होने पर खास ध्यान रखना चाहिए.

ये भी हो सकती है वजह

त्वचा पर आसामन्य रूप से मस्से निकलने के पीछे शरीर में इंसुलिन के लेवल का असंतुलन भी हो सकता है. इसलिए मस्से रिमूव करवाने से पहले जांच जरूर करवाएं. खानें से एक्सट्रा चीनी को कम करने और साथ ही स्नैक्स आदि का चुनाव भी सोच-समझकर करें. अपने खाने में फाइबर युक्त फूड्स के शामिल करें.

संक्रमण का रहता है डर

पैपिलोमा वायरस की वजह से हुए संक्रमण के कारण अगर शरीर पर मस्से निकल आए हैं तो संक्रमित व्यक्ति के तौलिया, साबुन, शेविंग किट आदि का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. साथ ही अगर आपने मस्से को छुआ है तो भी हाइजीन का खास ध्यान रखें, क्योंकि इससे आपको भी संक्रमण होने का डर रहता है.

क्या कैंसर का है जोखिम

स्किन पर पैच बनना, अचानक मस्से उभरना और उनके आकार में वृद्धि होना और त्वचा पर बने तिलों से ब्लड आने की समस्या होना जैसे संकेतों को इग्नोर नहीं करना चाहिए, यह स्किन कैंसर का लक्षण हो सकता है.

The post Health Tips-त्वचा पर निकलने वाले मस्सों को ना करे नज़र अंदाज़ appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/health-tips-do-not-ignore-the-warts-appearing-on-the-skin/