DA Hike: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का आदेश आज या कल में जारी हो सकता है। निर्वाचन आयोग से मिली अनुमति के बाद अब राज्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी भेज दी है।
उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव को लिखे पत्र में निर्वाचन आयोग से मिली अनुमति का पत्र प्रेषित कर अनुमति मिलने की जानकारी भेजी है।
आपको बता दे की केंद्र सरकार ने पिछले महीने ही अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की थी।
जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4% बढ़कर 42% से 46% हो गया था, लेकिन चुनाव आचार संहिता की वजह से छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी नहीं की जा सकी थी।
The post DA Hike: महंगाई भत्ते के प्रस्ताव पर अनुमति appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.