Hindu Festival/साल 2023 एक महीने बाद खत्म हो जाएगा. साल खत्म होने से पहले लोगों में अक्सर यह जानने की उत्सुकता होती है कि अगली साल को कौन सा त्योहार किस दिन पड़ेगा. हिंदू धर्म के हर एक त्योहार की एक अलग महत्ता होती है लेकिन ऐसे कुछ खास त्योहार होते हैं जिनकी धूम पहले से ही शुरु हो जाती है.
इस लेख में आप उन्हीं कुछ खास त्योहारों की 2024 में पड़ने वाली डेट के बारे में जानेंगे.
Hindu Festival/हिंदू धर्म के अनुसार, चैत्र माह के बाद नया वर्ष शुरू हो जाता है. चैत्र के बाद वैशाख, आषाढ और क्रम से सभी महीने पड़ते हैं. हिंदू धर्म के सभी त्योहार हर साल अलग-अलग दिन पर पड़ते हैं. आने वाले साल 2024 में कौन सा त्योहार कब पड़ेगा और क्या होगी उसकी तारीख, चलिए जानते हैं.
अगले साल मकर सक्रांति 15 जनवरी 2024 को पड़ेगी. इस दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान के बाद सूर्य देव की पूजा की जाती है, जिससे आरोग्य, धन और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
महाशिवरात्रि को हिंदू धर्म का सबसे प्रमुख पर्व माना जाता है. इस दिन को शिव भक्त के लिए बहुत खास होता है. अगले साल महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024 को है.
रंगों का त्योहार होली अगली साल 24 मार्च 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन एक दूसरे को रंग लगाने और डांडिया खेलने की परंपरा है.
अगले साल चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 17 अप्रैल 2024 को खत्म होंगी.
भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार अगले साल 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा.
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस के रुप में जन्माष्टमी मनाई जाती है. अगले साल 26 अगस्त 2024 को पड़ रही है.
दशहरा जिसे विजयदशमी भी कहते हैं, अगले साल 12 अक्टूबर 2024 को पड़ेगा.
पांच दिवसीय दिवाली का त्योहार कार्तिस माह की कृष्ण पक्ष की को मनाया जाता है. अगले साल दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा.Hindu Festival
The post Hindu Festival- आने वाले साल 2024 में कौन सा त्योहार कब पड़ेगा और क्या होगी उसकी तारीख appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.