Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
जब औचक अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर..हड़कम्प के बीच .तत्काल बना दिव्यांग प्रमाण पत्र…कहा..जल्द से जल्द भेजें प्रस्ताव

बिलासपुर— कलेक्टर अवनीश शऱण शुक्रवार को हालात का जायजा लेने औचक जिला अस्पताल पहुंच गए। अस्पाल में भर्ती मरीजों से संवाद करने के साथ कलेक्टर ने अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को बेहतर इलाज के साथ मरीजों के साथ संवेदनशील रहने का निर्देश दिया।

कलेक्टर अवनीश शरण शुक्रवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से संवाद किया। इलाज और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने मरीजों के साथ संवेदनशील और मानवतापूर्ण बर्ताव के साथ पेश आने को कहा। अवनीश शरण निरीक्षण कार्य के दौरान सीएमएचओ को सभी ब्लॉकों में शिविर लगाकर दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश दिया। अस्थिरोग विभाग के ओपीडी पहुंचकर मस्तूरी ब्लॉक स्थित सोनलोहर्सी निवासी दिव्यांग ननकी बाई का दिव्यांग प्रमाण पत्र तत्काल बनवाकर दिया।

इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल की साफ-सफाई का जायजा लिआ। बुनियादी सुविधाओं के प्रति संतोष जाहिर करते हुए सिविल सर्जन कार्यालय में मेडिकल बोर्ड संचालन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी लेकर बेहतर कार्य करने को कहा।

 निरीक्षण के दौरान जिला प्रमुख ने अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कुपोषित बच्चों की जानकरी मांगी। कुपोषित बच्चों को कार्ययोजना बनाकर योजना लाभ दिलाने को कहा। मस्तुरी और रतनपुर में भी पोषण पुनर्वास केंद्र खोलने को लेकर जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने का निर्देश दिया।

अस्पताल परिसर में 100 बिस्तर वाले  मातृ एवं शिशु अस्पताल का निरीक्षण कर अवनीश शरण ने भोजन और इलाज को लेकर मरीजों से संवाद किया। अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध दवाईयों के अलावा वितरण कार्य का जायजा भी लिया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल गुप्ता मौजूद थे।

The post जब औचक अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर..हड़कम्प के बीच .तत्काल बना दिव्यांग प्रमाण पत्र…कहा..जल्द से जल्द भेजें प्रस्ताव appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/when-the-collector-suddenly-reached-the-hospital-amidst-panic/