Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
अरपा रेडियो को दिल्ली में मिला यूनेस्को सम्मान

नई दिल्ली । दिल्ली के यूनेस्को भवन में CEMCA और UNESCO का कम्युनिटी रेडियो एक्सीलेंस और कम्युनिटी मीडिया चैलेंज का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयुष मंत्रालय द्वारा देश के 250 कम्युनिटी रेडियो के साथ योगा से जुड़े कार्यक्रम किए गए थे। जिनमे से 20 रेडियो को पुरस्कृत किया गया। छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय  Arpaa Radio को innovative communication practices के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान संध्या टंडन ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विक्रम सिंह निदेशक आयुष मंत्रालय, हेजिकिल दामिनी सलाहकार यूनेस्को, डॉ. बी शेडरेक डायरेक्टर सेमका और गौरी शंकर केसरवानी डायरेक्टर सूचना एवं प्रसारण मंच पर अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

 

कम्युनिटी रेडियो या सामुदायिक रेडियो वो रेडियो होते हैं, जो समुदाय में जागरूकता लाने के लिए और समुदाय द्वारा ही चलाया जाने वाला रेडियो होता है। शिक्षण संस्थाओं और गैर सरकारी संगठनों को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रदान किए जाने वाले इन रेडियो में सिर्फ 50 वॉट का ट्रांसमीटर होता है। इसलिए ये 15 से 20 किलोमीटर की परिधि में ही सुनाई देते हैं। और इस क्षेत्र के समुदायों के साथ काम करते हैं, जागरूक करते हैं। देश में करीब 450 ऐसे रेडियो हैं। छत्तीसगढ़ में 13 और बिलासपुर में दो. सी वी रमन विश्वविद्यालय का रमन रेडियो 90.4 और लिब्रा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित किया जा रहा अरपा रेडियो 90.8 ।

अरपा रेडियो, आपका अपना रेडियो टैग लाइन के साथ रेडियो के साथ ही अपने app aur website पर भी वेब रेडियो के रूप में सुनाई देता है। 10 घंटे का प्रसारण कर रहा है। देश के करीब 250 स्थानों से इसके कार्यक्रमों के लिए फरमाइश आती है। बिलासपुर और  छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, लोक संगीत देश दुनिया में इस रेडियो के माध्यम से सुनवाए जा रहे हैं। एप में संग्रहित कार्यक्रम और ऑडियो किताबें भी सुनी जा सकती हैं। इस रेडियो ने पिछले तीन सालों में देश भर में अपनी पहचान बना ली है। ब्रॉडकास्ट के साथ ही नैरोकास्टिंग भी की जा रही है। घरेलू हिंसा, स्वास्थ्य जागरूकता, टी बी चैलेंज आदि प्रोजेक्ट्स में रेडियो से जुड़े लोग गांव और आसपास के लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर जानकारी दे रहे हैं। उनकी आवाज में रेडियो कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं।

The post अरपा रेडियो को दिल्ली में मिला यूनेस्को सम्मान appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/arpa-radio-received-unesco-honor-in-delhi/