नई दिल्ली/ यहां 22 वर्षीय एक युवती पर उसके एक पुराने परिचित ने रविवार को कई बार चाकू से हमला किया। वह उसकी दूसरे आदमी से शादी हो जाने से नाराज था। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
घटना शास्त्री पार्क इलाके में हुई। घायल युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, दोपहर 3:25 बजे पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को एक कॉल मिली कि एक युवती को चाकू मारा गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “पीड़िता की पहचान शास्त्री पार्क इलाके में बुलंद मस्जिद की रहने वाली हशमत जहां के रूप में हुई। उसके सिर, चेहरे और दोनों हाथों पर चाकू से कई वार किए गए थे।”
उसे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है।
उनके पति मोहम्मद मुन्ना पेशे से दर्जी है।
पूर्वोत्तर के पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की ने कहा, “आरोपी की पहचान बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले 39 वर्षीय शाह बाबू के रूप में हुई है। उसे मौके से पकड़ लिया गया। उसके पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया।”
“आरोपी पीड़िता को उसकी शादी से पहले से जानता था। आरोपी और पीड़िता दोनों किशनगंज में पड़ोसी थे। पीड़िता ने लगभग चार महीने पहले मोहम्मद मुन्ना से शादी की थी। आरोपी उसकी शादी से नाखुश था।
डीसीपी ने कहा, “आरोपी शाह बाबू हैदराबाद में दर्जी का काम करता है। वह उससे मिलने के लिए दिल्ली आया था। उससे बात करते समय उसने अपना आपा खो दिया और उसे चाकू मार दिया।”
The post दूसरे आदमी से शादी हो जाने से नाराज युवक ने युवती पर कई बार किया चाकू से हमला appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.