LLB पास कर चुके युवाओं के लिए खुशखबरी है. इन युवाओं के लिए हाईकोर्ट में रिसर्च लॉ असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां निकली हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 8 दिसंबर 2023 तक इन पदों के लिए आवेदन जमा सकते हैं. इन पदों के लिए ऑफलाइन मोड में ही आवेदन किए जा सकते हैं.
अभ्यर्थी रजिस्टर्ड डाक के जरिए निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि यह भर्ती मद्रास उच्च न्यायालय की ओर से निकाली गई है. अभ्यर्थी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcmadras.tn.nic.in पर जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं. रिसर्च लॉ असिस्टेंट के कुल 75 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
आवेदन की योग्यता
आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
उम्र सीमा – आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी की उम्र निर्धारित अंतिम तिथि से पहले 1 जनवरी या 1 जुलाई को 30 वर्ष पूरी नहीं होनी चाहिए.
ऐसे करें अप्लाई
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फाॅर्म डाउनलोड कर लें और उसे पूरा भरने के बाद रजिस्ट्रार जनरल, उच्च न्यायालय, मद्रास- 600104 के पते पर रजिस्टर्ड डाक से भेज दें. केवल वहीं आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, जो निर्धारित लास्ट डेट तक प्राप्त होंगे.
Madras High Court Recruitment 2023 notification
इस तरह होगा चयन
आवेदकों का चयन मौखिक परीक्षा के जरिए किया जाएगा. इसमे सफल होने के लिए डाक्टूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति एक वर्ष के लिए संविदा के आधार पर की जाएगी. मौखिक परीक्षा की जानकारी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को उनके रजिस्टर्ड फोन नंबर और मेल आईडी जरिए दी जाएगी.
The post LLB पास युवाओं के लिए हाईकोर्ट में निकली हैं भर्तियां,आवेदन जमा करने की लास्ट डेट appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.