भाजपा चुनावों में दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पायेगी। जनता ने कांग्रेस सरकार के 5 साल के कामों और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे को देखकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है। कांग्रेस की सरकार ने 5 सालों में राज्य की जनता का भरोसा जीता है।
शुक्ला नें कहा कि पूरे चुनाव क़े दौरान समुची भाजपा भूपेश बघेल क़े कद क़े सामने बौनी नजर आ रही थी।
सभी भाजपा नेता भूपेश बघेल क़े खिलाफ दुष्प्रचार मे लगे उसके बावजूद छत्तीसगढ़ कि जनता नें बता दिया कि उन सब पर छत्तीसगढ़िया सपूत भारी साबित हुए। छत्तीसगढ़ में सुशासन और समृद्धि के पर्याय बन चुके भूपेश बघेल सरकार अबकी बार 75 पार के साथ वापसी करेगी। Chhattisgarh Exit Poll Results 2023
कांग्रेस की रवानगी तय है- श्रीवास्तव भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव
ने कहा कि 2018 के चुनाव में जनता के बीच ऐसा कोई आकर्षण नही था कि कांग्रेस को लाना है लेकिन कांग्रेस ने षड्यंत्र करके झूठे घोषणा पत्र के माध्यम से महिलाओं युवा, किसान तथा आम जनता को ठगने के लिए तमाम वादे किये, और छल पूर्वक सरकार बनाया। पूरे 5 वर्षों तक भूपेश की सरकार केवल बहाना करती रही और घोषणा पत्र में किए हुए कोई भी वादे पूरे नहीं किए।
अब 3 दिसंबर को कांग्रेस की रवानगी तय है। उन्होंने कहा कि इस बार महिला वोटरों की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण होने जा रही है। बीजेपी के महतारी वंदन योजना का व्यापक असर महिलाओं में देखने को मिला है। 03 दिसम्बर को जब ईवीएम खुलेगा तो ये बीजेपी के पक्ष में वोट के रूप में आपको दिखाई देगा। कॉंग्रेस में अभी से चुनाव परिणाम को लेकर बौखलाहट दिखाई दे रही है।Chhattisgarh Exit Poll Results 2023
Exit Poll 2023- Chhattisgarh के दक्षिण रीजन में किसे फायदा किसे नुकसान,बीजेपी-कांग्रेस कहां?
Exit Poll 2023- Chhattisgarh के उत्तरी रीजन में किसकी बन रही सरकार
The post Chhattisgarh Exit Poll Results 2023- एक्जिट पोल के नतीजों पर अपने अपने दावे appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.