Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
VIDEO: निगम ने किया कायाकल्प..35 लाख रूपयों से जगमग हुई 2 किलोमीटर सड़क…सरकन्डा वासियों को भी मिला तोहफा

बिलासपुर– नगर निगम को विस्तार हुए धीरे धीरे चार साल पूरे हो गए हैं। लेकिन निगम का स्वरूप अब जाकर साकार होते दिखाई देने लगा है। रायपुर हाईकोर्ट और पेन्ड्री रोड के बाद अब मोपका और चिल्हाटी के बीच यात्रियों को अंधेरे का खौफ नही सताएगा। निगम कमिश्रर कुणाल दुदावत ने बताया कि आज मोपका-चिल्हाटी के बीच करीब दो किलोमीटर तक स्ट्रीट लाइट का टेस्टिंग किया गया है।

अब आमजन को ना केवल अंधेरे से छुटकारा मिलेगा। बल्कि अपराधिक गतिवनिधियों पर भी अंकुश लगेगा। इसके अलावा बिलासपुर की जनता रपटा स्थित हैप्पी स्ट्रीट के सामने वाले सरकन्डा स्थित अरपा के दूरसे तट पर एलईडी की रोशनी में देर रात तक अरपा की खूबसूरती का आनन्द लेंगे।

 निगम ने आज मोपका चिल्हाटी के बीच सैकड़ों स्ट्रीट पोल में एलई़़डी लगाकार परीक्षण किया है।खंभो में एलई़डी लगाने और टेस्टिंग का काम निगम कमिश्नर के आदेश पर किया गया। जानकारी देते चलें कि बसंत विहार चौक के बाद मोपका क्षेत्र शुरू होते ही सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता था। इसके चलते महिलाएं तो दूर आम पुरूषों का भी चलना दूभर था। घुप अंधेरा होने की वजह से अपराधिक गतिविधि में शामिल लोगों से आमजनों में हमेशा भय वातावरण देखने को मिलता था। लेकिन निगम प्रशासन ने अभियान चलाकर रायपुर-हाईकोर्ट रोड  स्थित निगम क्षेत्र की तरह मोपका चिल्हाटी के बीच करीब दो किलोमीटर तक सभी पोल में एलई़डी लगाकर आमजन को राहत देने का काम किया है।

अंधेरे पर रोशनी का राज

निगम ने अभियान चलाकर मोपका – चिल्हाटी के बीच 2 किलोमीटर तक शुक्रवार को स्ट्रीट पोल में एलई़डी लगाने का काम पूरा किया है। आमजन में इस बात को लेकर बहुत खुशी है। लोगों की मानें तो  रात्रि में आने जाने वालों को अब अपराधिक गतिविधियो ना केवल डर खत्म होगा। बल्कि अपराधियों के भी हौसलों पर अंकुश लगेगा।

यहां की लाइटिंग जल्द से जल्द

निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत ने बताया कि दो किलोमीटर क्षेत्र की सड़कों के दोनो तरफ और साथ ही बीच में करीब 35 लाख रूपए खर्च कर लाइटिंग का काम पूरा किया गया है। निगम प्रशासन का प्रयास है कि डिवाइडर का काम खत्म होते ही मुंगेली रोड स्थित सकरी में भी लाइटिंग कार्य को पूरा किया जाएगा। इसके अलावा लालखदान और कोनी से आगे लाखों रूपयों की लागत से लाइटिंग का काम किया जाना बाकि है। सारी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। हमारा प्रयास है कि देर रात्रि बिलासपुर प्रवेश करते ही निगम क्षेत्र की सड़कों पर कहीं अंधेरा का नामों निशान ना हो।

 यहां से अरपा की खूबसूरती का नजारा…

 कमिश्नर कुणाल दुदावत ने बताया कि रपटा चौक के हैप्पी स्ट्रीट यानि पुराना पचरी घाट के सामने सरकन्डा स्थित अरपा तट पर लाइटिंग का काम लगभग पूुरा हो गया है। लोग अरपा तट का नजारा देखने आने लगे है। यद्यपि सड़क का काम पूरा नहीं हुआ है। उम्मीद है कि दो सप्ताह में अरपा तट स्थित सरकन्डा छोर की सड़क को पूरा कर लिया जाएगा।

यहां से सरकन्डावासी अरपा नदी के विहंगम नजारा का आनन्द ले सकेंगे। अरपा के एक तरफ पचरी घाट यानी हैप्पी स्ट्रीट और दूसरी तरफ बनने वाली सड़क के बीच अरपा नदी का नजारा देखने ही लायक होगा।

The post VIDEO: निगम ने किया कायाकल्प..35 लाख रूपयों से जगमग हुई 2 किलोमीटर सड़क…सरकन्डा वासियों को भी मिला तोहफा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/video-corporation-rejuvenated-2-kilometer-road-with-rs-35-lakhs-arpa-will-look-like-this-with-the-new-road/