सेवा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार बड़े होटल, रिजॉर्ट, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने पर सब्सिडी में इजाफा कर सकती है। सेवा क्षेत्र नीति में संशोधन का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। आगामी कैबिनेट में नीति को मंजूरी मिल सकती है।
वैश्विक निवेशक सम्मेलन में प्रदेश सरकार सेवा क्षेत्र नीति से निवेशकों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगी। धामी मंत्रिमंडल ने सितंबर माह में राज्य की पहली सेवा क्षेत्र नीति को मंजूरी दी थी, लेकिन अभी तक नीति को लागू करने की अधिसूचना नहीं हुई है। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के रोड शो में सर्विस सेक्टर में निवेश के इच्छुक उद्यमियों ने प्रदेश सरकार को नीति में संशोधन करने का सुझाव दिया था।
शहरों में नए अस्पताल खुलने की उम्मीद
इसके आधार पर सेवा क्षेत्र नीति में निवेश पर दी जाने वाली सब्सिडी में बढ़ोतरी की तैयारी है। सरकार का अनुमान है कि नीति के लागू होने के बाद 2030 तक राज्य में 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश हो सकता है, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। नीति में स्वास्थ्य क्षेत्र में देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रपुर, रुड़की के अलावा बड़े पर्वतीय शहरों में नए अस्पताल खुलने की उम्मीद है।
इसके अलावा विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल खुलेंगे। साहसिक खेलों में उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, नैनीताल और टिहरी में पर्वतारोहण, जल आधारित क्याकिंग, राफ्टिंग, कैनोइंग, चमोली और उत्तरकाशी में स्कीइंग, स्नोबांडिंग, आइस स्केटिंग खेलों में निवेश होने की उम्मीद है।
नीति में वर्तमान में सब्सिडी के लिए निवेश का प्रावधान
सेक्टर मैदान पहाड़ (राशि करोड़ में)
स्वास्थ्य 200 25
आतिथ्य 200 100
वेलनेस रिजार्ट्स 100 50
आयुर्वेद योगा सेंटर 50 25
स्कूल 50 25
कॉलेज 100 50
विवि 200 100
फिल्म व मीडिया 100 50
खेल/अकादमी 25 15
आईटी व आईटी 100 50
आईटी डेटा सेंटर 100 50
The post सेवा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए सब्सिडी में हो सकता है इजाफा appeared first on CG News | Chhattisgarh News.