Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Chhattisgarh Election Result 2023: 55 सीटों पर BJP की बढ़त

Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी है. अब तक आए रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. 90 विधानसभा सीटों में BJP बढ़त बनाए हुए है, वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस पिछड़ती हुई नजर आ रही है.

इसी बीच खबर आ रही है कि भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, सहप्रभारी नितिन नवीन थोड़ी देर में राजधानी रायपुर पहुंचने वाले है. तीनों वरिष्ठ नेता दिल्ली से विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना हुए है.

अब तक आए रुझानों में भाजपा 55 तो वहीं कांग्रेस 32 सीटों में बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी के तीन प्रत्याशियों ने चुनाव जीत लिया है.Chhattisgarh Election Result 2023

जिनमें पूर्व सीएम रमन सिंह ने राजनांदगाव, प्रबोध मिंज ने लुंड्रा और इंद्र कुमार साहू ने अभनपुर से जीत दर्ज की है.

जशपुर की तीनों सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है. जशपुर में भाजपा ने 20 हजार, कुनकुरी 20 हजार से अधिक और पत्थलगांव में 600 वोटों से जीत हासिल की है.Chhattisgarh Election Result 2023

बता दें कि पिछले चुनाव 2018 में तीनों सीटें कांग्रेस ने जीती थी. इस बार जशपुर में भाजपा प्रत्याशी रायमुनी भगत ने कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार भगत को 20 हजार हजार वोट से हराया है. वहीं कुनकुरी में विष्णुदेव साय भाजपा ने यूडी मिंज कांग्रेस को भी 20 हजार से अधिक मतों से मात दी है.

150 रैलियों के बावजूद MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में Congress का जादू फीका

पत्थलगांव में रामपुकार सिंह कांग्रेस को गोमती साय भाजपा ने 600 वोटों से हराया है.राजनांगांव सीट से डॉ रमन सिंह ने जीत हासिल कर ली है.रायपुर जिले के अभनपुर से भाजपा प्रत्याशी इंद्रकुमार साहू 15 हजार मतों से जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू को हराया है. इंद्रकुमार के जीत की अधिकृत घोषणा होना बाकी है. इंद्रकुमार साहू मतगणना केंद्र से जिंदाबाद के नारे के साथ निकले.Chhattisgarh Election Result 2023

भरतपुर-सोनहत – गुलाब सिंह कमरो (कांग्रेस) / रेणुका सिंह (भाजपा ) – भाजपा तीन हजार से आगे
मनेंद्रगढ़ – रमेश सिंह (कांग्रेस) / श्याम बिहारी (भाजपा ) – भाजपा 9015 से आगे
बैकुंठपुर – अम्बिका सिंहदेव (कांग्रेस) / भैयालाल रजवाड़े (भाजपा ) – भाजपा 19 हजार वोट से आगे
प्रेमनगर – खेलसाय सिंह (कांग्रेस) / भूलन सिंह मरावी (भाजपा ) – भाजपा 25 हजार वोट से आगे
भटगांव – पारसनाथ रजवाड़े (कांग्रेस) / लक्ष्मी रजवाड़े (भाजपा ) – भाजपा 16 हजार से आगे
प्रतापपुर – राजकुमार मरावी (कांग्रेस) / शकुंतला सिंह (भाजपा ) – भाजपा 7 हजार वोट से आगे
रामानुजगंज – डॉ. अजय तिर्की (कांग्रेस) / रामविचार नेताम (भाजपा ) – 25306 मतों से बीजेपी आगे
सामरी – विनय पैकरा (कांग्रेस) / उद्देश्वरी पैकरा (भाजपा ) – कांग्रेस 4097 मतों से आगे
लुंड्रा – डॉ. प्रीतम राम (कांग्रेस) / प्रबोध मिंज (भाजपा ) – भाजपा 20 हजार से अधिक मतों से विजयी
अंबिकापुर – टी एस सिंहदेव (कांग्रेस) / राजेश अग्रवाल (भाजपा ) – 7694 मतों से कांग्रेस पीछे
सीतापुर – अमरजीत भगत (कांग्रेस) / रामकुमार टोप्पो (भाजपा ) – भाजपा 13 हजार वोट से आगे
जशपुर – विनय कुमार भगत (कांग्रेस) / रायमुनी भगत (भाजपा ) – भाजपा 18329 से आगे
कुनकुरी – यूडी मिंज (कांग्रेस) / विष्णुदेव साय (भाजपा ) – भाजपा 1723 वोट से आगे
पत्थलगांव – रामपुकार सिंह (कांग्रेस) / गोमती साय (भाजपा ) – 7127 वोट से भाजपा आगे

The post Chhattisgarh Election Result 2023: 55 सीटों पर BJP की बढ़त appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/chhattisgarh-election-result-2023-bjps-lead-on-55-seats/