रायपुर।शनिवार को Congress ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x में मुख्यमंत्री चुनने की प्रकिया बताई है।कांग्रेस की प्रक्रिया में पहले विधायक दल की बैठक विधायकों की राय नेतृत्व को राय से अवगत मुख्यमंत्री तय होता है।
भाजपा में
मोशा की राय+ RSS की राय फ़ाइल अडानी के पास अंतिम मोहर अडानी की विधायकों को सूचना कि “फलाने जी” को अडानी जी ने मुख्यमंत्री चुनाव
पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2023 में हिंदी पट्टी के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की शानदार जीत हुई है. इसके बाद पार्टी ने यहां मुख्यमंत्री के चेहरे पर सस्पेंस बरकरार रखा है. तीनों राज्यों में बीजेपी के दिग्गज चेहरे मुख्यमंत्री की रेस में हैं जिनमें से अंतिम निर्णय लेने के लिए पार्टी ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. राजस्थान के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया है.
छत्तीसगढ़ भी मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस में है. यहां सीएम चेहरे के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा जो अन्य दावेदार हैं उनमें, रेणुका सिंह, अरुण साव, विष्णु देव साय और ओ.पी चौधरी का नाम आगे हैं.
यहां भी सीएम चेहरे से सस्पेंस रविवार को खत्म हो सकता है. ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किए गए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम आज शनिवार को रायपुर पहुंच सकते हैं.
मुख्यमंत्री चुनने की प्रकिया
कांग्रेस:
विधायक दल की बैठक विधायकों की राय नेतृत्व को राय से अवगत मुख्यमंत्री तय
भाजपा:
मोशा की राय+ RSS की राय फ़ाइल अडानी के पास अंतिम मोहर अडानी की विधायकों को सूचना कि “फलाने जी” को अडानी जी ने मुख्यमंत्री चुना
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 9, 2023
The post Congress ने बताया BJP मे विधायक दल नेता चुनने की प्रक्रिया appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.