बिलापुर—जन जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। जनता ने फिर से अवसर दिया है इसलिए सेवा का एक भी अवसर नहीं जाने दूंगा। यह बातें अभिनंदन समारोह के दौरान विधायक अमर अग्रवाल ने कही। पूर्व निकाय मंत्री ने बताया कि उनकी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओ को जाता है।
विधायक अमर अग्रवाल का नगर भाजपा के विभिन्न मंडलों ने समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर अभिनंदन किया । कार्यक्रम में सभी मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने शिरकत किया। अमर अग्रवाल ने आभार जाहिर करते हुए कहा कि बिलासपुर की जन आशीर्वाद और भाजपा के एक-एक कार्यकर्ताओं के प्रयास से ही रिकार्ड तोड़ जीत मिली है। संगठन की मजबूती और सरकार की योजनाओं को लेकर भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जनता तक पहुंचता है। पर्ची बांटने से लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया है बल्कि पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार के कुशासन की पोल खोलने का काम भी कार्यकर्ताओ ने ही किया है। इसके बाद ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है।
अमर अग्रवाल ने इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं और संगठन पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। अमर ने कहा कि नया साल चुनावी साल होगा। अप्रैल माह में लोकसभा चुनाव होंगे। इसके बाद नगरीय निकाय चुनाव जीतना है। हमें अभी से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर देना है। केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए हमें तैयारी करना है ।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, मंडल अध्यक्ष अरविंद बोलर, अजीत भोगल, जुगल अग्रवाल ,चंदू मिश्रा ,निम्मा जीवनानी , नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी ,पूजा विधानी ,रोशन सिंह ,राजेश मिश्रा ,विजय ताम्रकार ,मनीष अग्रवाल ,दुर्गा सोनी श्याम भाई पटेल ,स्नेह लता शर्मा नारायण गोस्वामी मीणा गोस्वामी ,नीरज वर्मा, गिरधारी अग्रवाल ,बंधु मौर्य, युवा मोर्चा के दीपक सिंह ठाकुर निखिल केसरवानी के अलावा काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने विधायक अमर अग्रवाल का अभिनंदन किया।