बिलासपुर । देश की गौरवधानी धार्मिक राजधानी अयोध्या में भगवान श्री राम लला की जन्मभूमि पर नव निर्मित मंदिर का लोकार्पण आगामी पौष शुल्क द्वादशी तिथि (22 जनवरी 2024 ) को देश के महान तपस्वी संतों और विश्व के सर्वमान्य लोक नेता पंत प्रधान नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी और दिव्य उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अयोध्या से आए दिव्य अक्षत के साथ न्योता देने के कार्यक्रम का आज शुभारंभ हुआ। इस क्रम में डिप्टी सीएम अरूण साव बिलासपुर के तिलक नगर स्थित श्री राम मंदिर पहुॅचकर दर्शन पूजन किये और मंदिर में भगवान श्री राम के श्री चरणों में दिव्य अक्षत अर्पित कर न्यौता अभियान का शुभारंभ किये।
इसके पश्चात् श्री साव श्री राम जन्म भूमि आंदोलन के कारसेवक की भास्कर वर्तक, श्री गजानंद पेंढारकर एवं चन्द्रशेखर विठालकर, देवेन्द्र सोमावार, अखिल रजक, बहादूर रजक के निवास जाकर उनको सपरिवार अयोध्या चलने का न्योता देते हुए दिव्य अक्षत भेंट किये ।
इस अवसर पर श्री साव ने पत्रकारों को संबोधित करत हुए कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम लला के मंदिर का लोकार्पण का दिन हम सबके लिए गौरव का दिन है।
इस मंदिर के लिए हमारा समाज लगभग पाँच सौ वर्ष तक अनवरत संघर्ष करता रहा। यह संघर्ष केवल मंदिर के लिए नही था। अयोध्या सहित देश विदेश में श्री राम भगवान के लाखों मंदिर है एवं आवश्यकता पड़ने पर मंदिर का स्थान परिवर्तित भी हुआ है परन्तु अयोध्या का यह मंदिर केवल मंदिर नहीं भगवान श्री राम लला का जन्म स्थान है और जन्म स्थान कभी नही बदल सकता। श्री साव ने आगे कहा कि यह संघर्ष था।
जिस पर समाज विजयी हुआ और आगामी 22 जनवरी 2024 को पूरा देश-विदेश दीपावली मनाकर अपनी खुशी को व्यक्त करेगा।इस निमंत्रण कार्यक्रम के पश्चात् अरूण साव परिवार के साथ रतनपुर मॉ महामाया एवं श्री सिद्धि विनायक तथा भैरव बाबा के दर्शन करने पहुचे।
रतनपुर पहुॅचकर दर्शन पूजन कर सर्व समाज के लिए मॉ महामाया एवं श्री सिद्धि विनायक, भैरव बाबा से लोक कल्याण की प्रार्थना किये। श्री साव नये वर्ष के अवसर पर प्रति वर्ष रतनपुर आकर दर्शन पूजन करते है तथा कार्यकर्ताओ से भेंट करते हैं।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव के साथ लक्ष्म नारायण कश्यप,अभय भुरंगी, अनंत नरसिंघम, शेखर सिलेदार, पंकज श्रीवास्तव, राजीव वर्तक, राजेश सिंह(पार्षद), श्रीश ओत्तलवार, राजीव शर्मा, उमेश दूबे, लवकुश कश्यप, घनश्याम रात्रे, तीर्थ यादव, रविन्द्र दूबे सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।