बिलासपुर—खनिज विभाग टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई में आधा दर्जन से अधिक मामलें कुल जेसीबी,हाईवा समेत कुल पांच वाहन बरामद किया है। पकड़े वाहन मालिकों के खिलाफ लाखों रूपयों की पेनाल्टी दर्ज किया है। खनिज अधिकारी ने जानकारी दिया कि विभाग की टीम ने अलग अलग जगह धावा बोलकर कार्रवाई को अंजाम दिया है। ऐसे वाहन जिन पर पहले जुर्माना की कार्रवाई की गयी है उनके खिलाफ परिवाद दायर किया जाएगा। फिलहाल बरामद सभी वाहनों को थानों के हवाले किया गया है।
खनिज अधिकारी डॉ.डीके मिश्रा ने बताया कि सहायक खनिज अधिकारी और निरीक्षक राहुल गुलाटी की अगुवाई में खनिज माफियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों की टीम ने छापामार कार्रवाई कर खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन के आरोप में कुल 6 मामला दर्ज किया है। मुखबीर की सूचना पर बेलगहना और मंगला क्षेत्र में खनिज का अवैध परिवहन कर रहे 5 प्रकरण दर्ज किए हैं। इस दौरान टीम ने कुल 4 ट्रेक्टर और 1 हाईवा बरामद किया है। पांचों वाहनों को अवैध खनिज के साथ बेलगहना और सकरी में पुलिस सुरक्षा में रखा गया है।
दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राम कछार में टीम ने मिट्टी और मुरूम का अवैध उत्खनन करते जेसीबी को जब्त किया है। बरामद जेसीबी को कोनी थाना के हवाले किया गया है। सभी वाहन मालिकों को नोटिस जारी कर लाखों रूपयों की पेनाल्टी दर्ज किया गया है। समय पर पेश नहीं होने की सूरत में वाहन मालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा।