CG Samvida Karmchari।सूरजपुर- सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत जमदेई में छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ सूरजपुर के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट कर छत्तीसगढ़ के समस्त (राज्य एवं केंद्रीय योजनाओं में कार्यरत ) संविदा कर्मचारियों को नियमित करते हुए नौकरी सुरक्षा के भय एवं समस्याओं के संबंध में ज्ञापन देते हुए सर्वप्रथम उनको भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर बधाई देते हुए नियमितिकरण सहित अन्य मांगों से अवगत कराया गया।
जिसमें मुख्यमंत्री का सकारात्मक जवाब आया उन्होंने ज्ञापन को पढ़कर कहा कि हमारी सरकार में आप सभी के साथ न्याय होगा।CG Samvida Karmchari
आपको वगत होगा कि छत्तीसगढ़ में 45000 संविदा कर्मचारी लम्बे समय से अपनी मांगो को लेकर संघर्षरत है। पिछली सरकार से निराश एवं हताश होने के फलस्वरुप वर्तमान सरकार से काफी उम्मीदे है।
इस संबंध में दिनांक 09 जनवरी 2024 को छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ सूरजपुर के द्वारा मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट कर अपनी समास्याओं एवं मांगों से अवगत कराया गया एवं मुख्यमंत्री के सकारात्मक जवाब से सभी संविदा कर्मचारियों में उम्मीद एवं उत्साह की एक लहर जागृत हुई है कि जल्द से जल्द वर्तमान सरकार के द्वारा उनके पक्ष में निर्णायक पहल किया जावेेगा।
जिसमें प्रमुख रूप से संविदा कर्मचारी संघ के जिला संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह, जिला संरक्षक मनीष सिन्हा (विशेष योगदान रहा), महिला जिला अध्यक्ष मिली रानी कर, जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, मीडिया प्रभारी गणेश प्रसाद, जिला कार्यकारी अध्यक्ष बृजलाल पटेल, कोषाध्यक्ष अनिल दास, उपाध्यक्ष अमित सिंह, अजय मिश्रा, अभिषेक सिंह, आकाश गुप्ता, मुकेश कुमार महतो, राजेश किण्डो, भुपेन्द्र बैरागी, श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती बिसनी राजवाड़े, स्वर्ण मिंज, नगीना सिंह एवं समस्त संविदा अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।CG Samvida Karmchari