College Admission।छात्रा अब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, IGNOU से 4 वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक इग्नू ने कई कोर्स में FYUP यानी फोर ईयर अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम लागू करने की घोषणा की है। इनमें आर्ट्स, कॉमर्स औऱ साइंस स्ट्रीम के कई कोर्स को शामिल किया गया है।
यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने इन कोर्स को लॉन्च किया है। उन्होंने कहा कि एफवाईयूपी एक जरूरी सुधार है और इससे देशभर के छात्रों के पास इन कोर्स में एडमिशन लेने का अवसर होगा।college admission
मीडिया रिपोर्ट अनुसार कोर्स लॉन्च होने के साथ ही इन कोर्स के लिए एडमिशन भी शुरू हो गए हैं। स्टूडेंट्स 31 जनवरी तक एडमिशन के लिए अप्लाय कर सकते हैं।
इन कोर्स में स्टूडेंट्स के पास मल्टीपल एंट्री एग्जिट का ऑप्शन रहेगा। इसकी खास बात यह है कि स्टूडेंट्स किसी भी स्तर पर कोर्स को छोड़कर डिग्री या फिर डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं।