Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG NEWS:जन्मदिन पर पं. शेषनाथ शर्मा “शील” को साहित्य समिति ने दी स्मरणांजलि

CG NEWS:दुर्ग । छत्तीसगढ़ के प्रख्यात साहित्यकार पंडित शेषनाथ शर्मा ” शील ” के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम में  दुर्ग जिला हिंदी साहित्य समिति दुर्ग के सदस्यों ने सादर स्मरणांजलि दी । इस अवसर पर शील जी के व्यक्तित्व और कृतित्व का स्मरण किया गया ।

कार्यक्रम में अध्यक्ष सरला शर्मा ने शील जी की कविता ” बंदा बैरागी ” का पाठ किया और बताया कि यह कविता 1965 में ” राष्ट्र धर्म ” पत्रिका में प्रकाशित हुई थी । सचिव बलदाऊ राम साहू ने कक्षा दसवीं के पाठ्यक्रम में संलग्न बरवै छंद की व्याख्या और पाठ प्रस्तुत किया । उन्होंने बताया कि बरवै छंद में रचित ” बेटी की बिदाई ” का प्रसारण जून 1975 में आकाशवाणी रायपुर से हुआ था ।

छत्तीसगढ़ के प्रख्यात साहित्यकार पंडित शेषनाथ शर्मा का जन्म वर्तमान जांजगीर जिले में 14 जनवरी 1919 को हुआ था । वे  हिंदी, छत्तीसगढ़ी,संस्कृत, बंगला,ओड़िया,मराठी, अंग्रेजी और ऊर्दू –  सात भाषाओं के विद्वान थे । उन्हे वास्तु , ज्योतिष ,संगीत के विषय में भी विशेषज्ञता हासिल थी । शील जी  गीतकार-गायक भी थे । उनकी आवाज़ में मिठास थी ।उन्होने छत्तीसगढ़ी गद्य साहित्य में डॉ. पालेश्वर प्रसाद शर्मा जी को भी को लिखने के लिए  प्रेरित किया था. । तब उन्होने छत्तीसगढ़ी की सबसे पहली कहानी- “नाव के नेह मां “लिखी थी।

पं शेषनाथ शर्मा के दो रचना संग्रह प्रकाशित हुए। जिनमें कविता लता और रवीन्द्र दर्शन शामिल हैं। उनकी रचनाएं अपने समय की स्थापित पत्रिकाओं – सुकवि,राष्ट्रधर्म, अग्रदूत, संगीत सुधा और विशाल भारत में भी प्रकाशित हुईं थी। वे बांगला भाषा के भी विद्वान थे । उन्होने शांति निकेतन से प्रकाशित पत्रिका का संपादन भी किया । सहज – सरल व्यक्तित्व के धनी शील जी की रचनाओं में भी सहजता और सरलता परिलक्षित होती थी । उन्होने प्रवाहपूर्ण भाषा में छंदबद्ध रचनाएं साहित्य समाज को दीं।

 

 

https://www.cgwall.com/cg-news-sahitya-samiti-paid-tribute-to-pandit-sheshnath-sharma-sheel-on-his-birthday/