बिलासपुर— अजमेर में ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती का 812 वा उर्स गरिमा के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी धर्म और समुदाय के लोग बढ़ चढ़कर अपनी आस्था को जाहिर कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व मंत्री और नगर विधायक भाजपा के दिग्गज नेता अमर अग्रवाल ने भी लगातार 18 वें साल भी पूरी आस्था के साथ आस्था का चादर भेंट किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी चादर भेंट कर देश में खुशाली की कामना की है।
इन दिनो अजमेर में हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती सालाना ऊर्ज गरिमा के साथ मनाया जा रहा है। मुबारक मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी समेत देश के सभी राजनेता और जनता चादर भेंट कर अपनी आस्था को जाहिर कर रहे है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी चादर भेजकर अपनी आस्था प्रकट किया है।
जानकारी देते चलें कि बिलासपुर नगर विधायक अमर अग्रवाल पिछले 18 वर्षों से हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरबार को अपनी चादर भेजते आ रहे हैं। हमेशा की तरह इस बार भी भाजपा दिग्गज नेता अमर ने अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सैयद मकबूल अली और टीम के हाथो आस्था की चादर मोइनुद्दीन चिश्ती के दरबार में भेजा है।
अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी युसूफ रजा बरकाती ने देश समेत प्रदेश में सुख समृद्धि भाईचारा और बिलासपुर की तरक्की के लिए आशीर्वाद मांगा है। मुबारक मौके पर भाजपा नेता प्रवीण दूबे, दस्तागीर लाला भाभा, अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री डिम्पल सिंह, नवीन मसीह,शानू खान, डॉक्टर सबा खान, हाजी जुबेर, हनीफ़ ख़ान, सिकंदर ख़ान, हफ़ीज़ ख़ान , जावेद ख़ान, सब्बा राव, यूसुफ़ भाई, शाहिद रजा, राजू सिंह छत्री परवेज़ ख़ान, फ़हीम ख़ान समेत मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।