जशपुर नगर।कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे के सहयोग से संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में 10 दिवसीय निशुल्क आवासीय स्क्रीनप्ले राइटिंग कोर्स 15 जनवरी से प्रारंभ हुआ। 2024 में आयोजित हो रहा है यह कोर्स दूसरी बार जशपुर जिले में कराया जा रहा है ।
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे से आए कोर्स डायरेक्टर नियाज मुजव्वर प्रतिभागियों को फिल्मों की स्क्रीन प्ले राइटिंग की बारीकियां सीखा रहे हैं। आज प्रथम दिवस उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कोर्स फिल्म क्षेत्र में अपना करियर चयन करने के लिए एक अवसर उपलब्ध कराता है।
जशपुर में आयोजित हो रहा है यह स्क्रीनप्ले राइटिंग कोर्स स्क्रिप्ट राइटिंग की आधारभूत बारिकियों को समझने का प्राथमिक आधार है।
कोर्स के पहले दिन कोर्स डायरेक्टर नियाज मुजव्वर स्क्रीनप्ले राइटिंग के आधारभूत कॉन्सेप्ट्स, कथावस्तु की समझ और आवश्यकता के विषय में बताया।
इससे संबंधित टास्क और एक्टिविटीज प्रतिभागियों से कराईं। इस अवसर पर जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पांडेय और व्याख्याता राजेंद्र प्रेमी सहित विभिन्न विकासखण्डों के प्रतिभागी उपस्थित रहे।