बिलासपुर— बोर्ड परीक्षा सिर पर है…टाइम टेबल भी आ गया है। सभी स्कूलों में कोर्स पूरा कराने की हड़बड़ी मच गयी है। प्रायोगिक कक्षाएं या तो शुरू हो गयी है। या फिर अंतिम तैयारियों में है। लेकिन स्वर्गीय रामदुलारे आत्मानन्द स्कूल में प्रायोगिक परीक्षा तो दूर अभी तक एक भी क्लास नहीं लगी है। स्कूल के छात्रों ने बताया कि स्कूल का काम चल रहा है। इसलिए लैब को सीमैन्ट का गोदाम बना दिया गया है। इसलिए इस साल 11 वीं और 12 की प्रायोगिक क्लास ही नहीं लगी है।
स्वर्गीय रामदुलारे आत्मानन्द स्कूल मुक्तिधाम का नाम सामने आते ही लोगों के दिमाग में अव्यवस्था और विवाद चित्र सामने आ जाता है। एक बार फिर स्कूल चर्चा में है। छात्रों ने बताया कि बोर्ड ने स्कूल टाइम टेबल का एलान भी कर दिया है। लेकिन हमारे स्कूल में अभी तक एक भी प्रायोगिक कक्षाएं नहीं लगी हैं।
विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं ने बताया कि स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा है। भौतिक, रसायन समेत विज्ञान के अन्य विषयों का प्रैक्टिकल क्लास नही लगा है। मतलब एक बार भी प्रैक्टिकल नहीं कराया गया है। यद्यपि विषय की पढ़ाई ठीक हुई है। प्रैक्टिकल क्लास नहीं लगने से उन्हें परीक्षा का डर सता रहा है। लैब को सीमेन्ट का गोदाम बना दिया गया है। इसके अलावा ठेकेदार ने अपना सामान रखकर दूसरे लैब पर भी कब्जा कर लिया है। यदि प्रैक्टिकल कराया गया…तो हमारा फेल होना निश्चित है।
छात्रों की परेशानी के मद्देनजर मामले में शिक्षा विभाग अधिकारी टीआर साहू से सम्पर्क का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होने फोन नहीं उठाया। इसके अलावा बच्चों ने भी बताया कि हमने इस बत को लेकर कई बार शिकायत की है। बावजूद इसके हमारी परेशानी को ना तो शिक्षा विभाग सुनने को तैयार है..और ना ही स्कूल प्रबंधन ही कुछ कर रहा है।