Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
खाद्य विभाग का छापा…किचन सेन्टर से बड़ी संख्या में घरेलु गैस सिलेन्डर बरामद…टीम ने जब्त किया उज्जवला योजना का भी सिलेन्डर

बिलासपुर— खाद्य विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर धावा बोलते हुए भारी मात्रा में सिलेन्डर का अवैध करते संचालक को पकड़ा है। बरामद सिलेन्डर और अन्य सामान को सरकन्डा स्थित गैस एजेन्सी के हवाले किया है। टीम ने खाद्य अधिनियम 1955 के तहत अपराध कायम कर जब्ती के साथ पेनाल्टी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

खाद्य विभाग अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद सहायाक खनिज अधिकारी अजय मोर्च की अगुवाई में खाद्य अमला ने बहतराई स्थित महामाया किचन सेन्टर में धावा बोला। छापामार टीम में शामिल अजय मौर्य और धीरेन्द्र कश्यप ने औचक कार्रवाई के दौरान किचन केयर सेन्टर में मिली शिकायत को सही पाया।

निरीक्षण के दौरान महामाया किचन सेन्टर कर्मचारी टिकाराम साहू से टीम ने पूछताछ किया। कर्मचारी ने बताया कि किचन का संचालन गोपीराम साहू करता है। जाँच के दौरान टीम ने दुकान में 9 नग 14.20 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेण्डर और एक 5 किलोग्राम वाला घरेलु गैस सिलेण्डर समेत एक रिफलिंग नोजल बरामद किया। इसके अलावा टीम ने 2 पाईप भी जब्त किया है।

जब्ती कार्रवाई के बाद सामानबिरकोना इण्डेन गैस एजेन्सी की सुरक्षा में  रखा गया है। महामाया किचन संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज प्रकरण कामम कर अधिनियम 1955 के प्रावधानानुसार के तहत पेनाल्टी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

https://www.cgwall.com/food-department-raids-large-quantity-of-domestic-gas-cylinders-recovered-from-kitchen-center-ujjwala-scheme-cylinder-also-seized/