पीएम से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने पर्यटन, सड़क, बिजली समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।
सीएम पुष्कर सिंह धामी इन दिनों दिल्ली के दौरे पर हैं। गुरुवार को सीएम ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम को बागेश्वर के प्रसिद्ध ताम्र शिल्प पर आधारित उत्पाद भेंट किए। साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट–2023 के दौरान निवेश की ग्राउंडिंग के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं, सहकारिता से जुड़े सभी सदस्यों के परिवारों की आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षा के दृष्टिगत सहकारी किसान समृद्धि कार्ड योजना (नमो सहकारी कवच कार्ड) प्रारंभ करने के विषय में आदरणीय प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया।
The post पीएम मोदी से मिले सीएम धामी appeared first on CG News | Chhattisgarh News.