CG police news।छत्तीसगढ़ में पुलिस कर्मचारियों के साप्ताहिक अवकाश के लिए पुलिस मुख्यालय ने आज सर्कुलर जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक थाना और जिलों में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल के कंपनियों में तैनात पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश किस तरह मिलेगा, ये प्रक्रिया तय कर दी गई है।
CG police news।पुलिस मुख्यालय ने जारी सर्कुलर में कहा गया है कि थाने में पोस्टेड पुलिस कर्मियों में सबसे पहले कांस्टेबल से टीआई स्तर तक के अधिकारी कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश का लाभ पहले मिलेगा।
यदि कोई थाने में पोस्टेड कर्मी रात में ड्यूटी करता है तो उसे ड्यूटी के बाद पूरे 24 घंटे की छुट्टी हफ्ते में एक बार दी जायेगी। याने कोई पुलिसकर्मी यदि रात में ड्यूटी करने के बाद घर जाता है, तो उसे उस दिन और अगले दिन के सुबह ड्यूटी टाइमिंग तक अवकाश मिलेगा।इसके अलावा नक्सल प्रभावित और दुर्गम क्षेत्र में पदस्थ जिला पुलिस बल के अधिकारियों/कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश के स्थान पर 3 माह में एक बार 8 दिन का अवकाश दिया जायेगा।CG police news
आदेश के मुताबिक, सभी जिलों के SP अपने-अपने जिलों के थाना और चौकियों में पोस्टेड पुलिस कर्मियों का रोस्टर तैयार करेंगे। जिससे पुलिसकर्मियों को पता हो कि उनका साप्ताहिक अवकाश किस दिन होगा। इसमें हर एक पुलिसकर्मी का दिन तय होगा उसे हर हफ्ते उसी दिन छुट्टी मिलेगी। याने की मंगलवार को किसी पुलिसकर्मी को छुट्टी मिलेगी तो अगले हफ्ते भी उसे मंगलवार को ही छुट्टी मिलेगी।
इस व्यवस्था में यदि किसी कारणवश किसी पुलिसकर्मी को VIP प्रोटोकॉल ड्यूटी और कानून व्यवस्था की संगीन स्थिति में साप्ताहिक अवकाश नही मिलता तो उसकी छुट्टी जमा हो जाएगी। जिसे कर्मी को उसी महीने देने की कोशिश करनी होगी। इसके अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा गत कारणों से छुट्टियां कैंसिल होती है तो ऐसे स्थितियों में इकाई प्रमुख का निर्णय अंतिम होगा।
इस व्यवस्था में ये साफ किया गया है कि आदेश पुलिसकर्मियों पर लागू नहीं होंगे। जो पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के सीनियर अफसरों के ऑफिस में पोस्टेड है।इसी प्रकार ये छुट्टी पुलिस मुख्यालय/छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल मुख्यालय/रेडियो मुख्यालय/ट्रेनिंग स्कूल और अकादमी में पोस्टेड पुलिसकर्मियों पर लागू नहीं होंगे।CG police news