बिलासपुर—मंदिर हमारी आस्था, परंपरा और संस्कृति का केन्द्र है। मंदिर हमारी धरोहर है। मन्दिरो को स्वच्छ रखना हमारा ना कर्तव्य बल्कि जिम्मेदारी है। स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी परम्पराओं का ना केवल पालन करें..बल्कि जिम्मेदारी भी निभाएं…। यह बातें पुर्व मंत्री और नगर विधायक अमर अग्रवाल ने टिकरापारा स्थित जलाराम मंदिर में स्वच्छता अभियान के दौरान कही। अमर ने इस दौरान झाडू लगाकर जनमानस को स्वच्छता का संदेश भी दिया।
पूर्व मंत्री, नगर विधायक अमर अग्रवाल मंदिर स्वच्छता अभियान में शिरकत किया। टिकरापारा स्थित जलाराम मंदिर परिसर में झाडू लगाकर जन जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होने कहा कि मंदिर हो या घर स्वच्छता में ही ईश्वर का निवास होता है। स्वच्छता अभियान से जुड़कर हम सभी को प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करना है।
अमर ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मोदी ने 12 जनवरी 2024 को महाराष्ट्र स्थित नासिक में श्री कालाराम मंदिर में झाड़ लगाकर संदेश दिया कि आम और खास जैसा कुछ नहीं है। स्वच्छता का महत्व सभी के जीवन मे है। मंदिर स्वच्छता अभियान में प्रधानमंत्री ने देश के सभी तीर्थ स्थल, पूजा स्थल और मंदिरों के परिसरों की साफ-सफाई के लिए लोगों को प्रेरित किया है। ताकि पर्यटकों और भक्तों को स्वच्छ परिवेश में आराधना का अवसर मिले।
पूर्व मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि मंदिर हमारी आस्था का केन्द्र है। पम्परा और संस्कृति के धरोहर स्थल है। मन्दिर, ग्राम, मोहल्ला और परिवेश को स्वच्छ रखना हमारा प्राथमिक ही नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है। जैसे हम अपने आंगन को साफ सुथरा रखते हैं…ठीक वैस ही हम सबको अपने देश को भी स्वच्छ रखना है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री के निर्देश पर देशभर के मंदिरों और तीर्थ स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान उपस्थित लोगों के अलावा सभी समुदाय वर्गों को अमर ने संदेश दिया कि स्वच्छता अभियान से जुड़ें। उन्होने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को देश में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में शिरकत करें। समारोह को एतिहासिक बनाएं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर के मंदिरों और तीर्थस्थलों में स्वच्छता अभियान चलाकर अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन करें। उन्होने कहा कि 14 जनवरी से 22 जनवरी के बीच सभी रामभक्त और भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं।
अमर ने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोगों से अपील किया है कि सभी लोग अपने आस-पास के मंदिरों को साफ-सफाई कर रोशनी और फूलों से सजाएं। बिलासपुर में भी पावन अवसर की धूम है। भक्तगण प्रतीक्षा में है की शुभ घड़ी कब आएगी जब सबको रामलला के दर्शन होंगे। शहर के प्रत्येक चौक चौराहों की सजावट का काम जोरों पर हैं। इससे न केवल मंदिरों का माहौल बदलेगा, बल्कि लोगों का भी मन आनंदित होगा। इसलिए हमें स्वच्छता को आदत ही नहीं..बल्कि एक जीवन शैली बनाना है।
अबकी बार 400 पार
अमर ने पत्रकारों को बताया कि लोकसभा चुनाव – 2024 तैयारियों को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी है। कलस्टर ट्रेनिग में वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में लेखन अभियान चलाने का निर्देश मिला है। 18 जनवरी से दीवार लेखन अभियान शुरू हो गया है। इस बार 400 पार सीट का टारगेट है। इस दौरान विधायक अमर अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि शासन की जनहितकारी योजनाओं को जन तक पहुंचाएं।