बिलासपुर—सीपत पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।साजापाली में दबिश के दौरान तीन लाख से अधिक कीमती कुल 160 लीटर शराब बरामद किया है। आरोपी जममोहन मरावी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है।
सीपत पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि ग्राम मोहरा डेयरी के आगे एक व्यक्ति नाला किनारे पेड पौधों की आड़ में बिजली तार से हुकिंग कर शराब निर्माण कर रहा है। पुलिस टीम ने सूचना के अनुसा्र मौके पर धावा बोला। खोजबीन के दौरान पुलिस ने झाड़ पेंड के पीछे एक व्यक्ति को बिजली तार से हुकिंग कर इमरसन राड से भारी मात्रा अवैध शराब निर्माण करते धर दबोचा।
दबिश के दौरान आरोपी ने भागने का प्रयास किया। पकड़े जाने पर आरोपी ने अपना नाम सोंठी साजापाली निवासी जगमोहन मरावी बताया। पुलिस ने पूछताछ के साथ मौके से कुल 160 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया। पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत करीब 32000 रूपये से अधिक है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत न्यायालय के हवाले किया है।