Honey Benefits/ड्राई स्किन को नेचुरल तरीके से मॉइस्चराइज करने के लिए शहद को बेस्ट माना जाता है. वहीं, कई घरों में चीनी की जगह लोग शहद (Honey Benefits) का इस्तेमाल करते हैं. शहद में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं. इसके साथ ही यह एंटी ऑक्सीडेंट से भी भरपूर होता है.
Honey Benefits/दरअसल, सर्दी के मौसम में अधिकतर लोगों की स्किन ड्राई हो ही जाती है.
इससे निपटने के लिए हम बाजार में मिलने वाले कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. ये प्रोडक्ट केमिकल से भरपूर होते हैं जिस वजह से स्किन डैमेज हो जाती है. स्किन को डैमेज से बचाने और नेचुरल तरीके से मॉइस्चराइज करने के लिए हम यहां आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं.
शहद और केसर दोनें ही स्किन की रंगत निखारने का काम करते हैं. इसे नेचुरल तरीके से अपने स्किन केयर में शामिल करने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं. जहां एक तरफ केसर से स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है वहीं दूसरी तरफ शहद के इस्तेमाल से चेहरा लंबे समय तक मॉइस्चराइज रखता है. इस फास वॉश से स्किन पर कुदरती निखार आएगा साथ ही आपके चेहरे पर पिंपल्स के वजह से आए दाग धब्बों के निशान भी कम हो जाएंगे. शहद और केसर को फेस वॉश से स्किन के डेड सेल निकल जाएंगे. इस फेस वॉश को हर स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं.Honey Benefits
सर्दी के मौसम में अक्सर हमारे होंठ फट जाते हैं. इस मौसम में आप शहद से बना लिप बाम लगा सकते हैं. इससे होठ फटने से तो बचेंगे ही साथ हो होठों का रंग भी काला नहीं पड़ेगा. जिन लोगों के होठों की स्किन पपड़ी की तरह छूटने लगती है वह भी इस मौसम में शहदी से बना लिप बाम लगा सकते हैं. बाजार से शहद का लिप बाम खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि इसे बनाने में किसी हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल न किया गये हो नहीं तो ये आपके किसी काम का नहीं है. क्योंकि केमिकल के वजह से आपको होंठ और भी खराब हो जाएंगे.
ड्राई स्किन वाले लोग सर्दी के मौसम में शहद से बना फेस मास्क लगा सकते हैं. इसे आप आसानी घर पर बना सकते हैं. शहद का फेस मास्क बनाने के लिए आप दही के साथ एक चम्मच शहद को मिलाएं और 15-20 मिनट के लिए इस मिक्सचर को अपने चेहरे पर लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. ये फेस मास्क आप हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं.Honey Benefits
रात को सोने से पहले चेहरा साफ करने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप शहद और दूध को मिलाकर स्किन क्लीन करें. ये नेचुरल क्लींजर चेहरे में नमी बनाए रखें.
आप घर पर नेचुरल तरीके से स्क्रब तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आप शहद, चीनी और ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदों को मिलाएं. अब हल्के हाथों से चेहरे पर इससे मसाज करें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
आप अपनी नाइट क्रीम में शहद की कुछ बूंदे मिलाकर लगा सकते हैं. इससे पूरी रात आपका चेहरा मॉइस्चराइजर रहेगा और सुबह उठने के बाद आपके चेहरे पर कुदरती निखार भी आएगा.Honey Benefits