हर महीने की पहली तारीख को गैस कंपनियां घरेलू और कमर्शियल गैस के दामों में बढ़ोतरी करती हैं. इस बार कमर्शियल गैस के दामों में 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
घरेलू गैस के दाम में एक बार फिर से कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले कई महीनों से कमर्शियल गैस के दाम कम या ज्यादा होते रहे हैं लेकिन घरेलू LPG गैस के सिलिंडर के दाम में बदलाव नहीं हुआ है.
LPG Cylinder Price Today।कमर्शियल गैस के दामों में आज हुई यह बढ़ोतरी दिल्ली, जयपुर, इंदौर और लखनऊ जैसे शहरों के साथ-साथ पूरे देश में लागू हो गई है. बता दें कि यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दामों में की गई है.
14 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई है. दिल्ली में घरेलू गैस सिलिंडर का दाम अभी भी 903 रुपये है. वहीं, कोलकाता में यही सिलिंडर 929 रुपये में मिल रहा है.
घरेलू गैस के दाम में आखिरी बार बदलाव 30 अगस्त 2023 को किया गया था. उसके बाद से कमर्शियल गैस के दामों में लगभग हर महीने बदलाव हुआ है लेकिन घरेलू गैस के दाम जस के तस बन हुए हैं. 1 मार्च 2023 को दिल्ली में घरेलू गैस सिलिंडर का दाम 1103 रुपये थे. एक झटके में इसमें 200 रुपये की कमी की गई थी और तब से गैस सिलिंडर 903 रुपये में ही मिल रहा है.LPG Cylinder Price Today