बिलासपुर—खनिज माफियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में केन्द्रीय उड़नदस्ता की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 17 वाहनों को जब्त किया है। पकड़े गए वाहनों में डोलोमाइट, रेत, मुरूम समेत अन्य गौड़ खनिज बरामद हुआ है। वाहनों को अलग अलग थानों के हवाले किए जाने से पहले वाहन मालिकों पर खनिज अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गाय है।
जिला खनिज अधिकारी डॉ.दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बिलासपुर खनिज टीम ने केन्द्रीय उड़नदस्ता टीम के साथ खनिज का अवैध कारोबारियों के खिलाफ धर पकड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर लगातार दूसरे दिन की कार्रवाई में खनिज टीम ने कुल 17 वाहनों को खनिज परिवहन करते पकड़ा है।
खनिज अधिकारी के अनुसार केंद्रीय खनिज उड़नदस्ता स्क्वॉड और जिले की टीम ने मरतुरी, लालखदान, मंगला, कोनी, सेन्दरी, लोखण्डी, कछार एवं रतनपुर क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। अलग-अलग क्षेत्रों से पिछले दिनों में कुल 17 वाहनों को खनिज परिवहन करते पकड़ा है। पकड़े गए सभी वाहन चालकों की तरफ से जरूरी दस्तावेज पेश नहीं किया गया। इसके बाद सभी पर खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पकड़े गए 6 हाईवा में चूना पत्थ, सात हाइवा में रेत, मिट्टी परिवहन करते तीन माजदा और एक ट्रैक्टर पकड़ा गया। सभी वाहनों को थाना कोनी, सरकण्डा, सकरी और खनिज जांच चौकी लावर के हवाले किया गया है। वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत लाखों रूपयों का जुर्माना लगाया गया है।