Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना पर किसकी लगी नजर,पात्र हितग्राही योजनाएं से वंचित, योजनाओं की लाभ लेने हितग्राही भटक रहे दर दर

बालोद। जिला क्षेत्रांतर्गत देवकी बाई साहु के पुत्र ने गोविन्द इंडेन गैस कम्पनी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधान मंत्री उज्जवला योजना लागू होते ही गोविन्द इंडेन गैस कम्पनी डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में फार्म भेजकर वितरण करवाया गया था उस दौरान भी देवकी बाई के द्वारा फार्म भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज सबमिट किया गया और अभी उनके पुत्र के द्वारा सन 2023,24 पर जिले में संचालित गोविन्द इंडेन गैस ऑफिस पर जाकर जमा किया गया, माह बीत जाने के तदोपरांत भी आजपर्यन्त तक योजना से वंचित कर गुमराह पे गुमराह कर्मचारियों द्वारा करता रहा।

आखरी बार शनिवार को पुनः जानकारी लेने देवकी बाई की पुत्र ऑफिस पहुंचे तो कर्मचारियों द्वारा फिर पुनः आश्वासन दिया गया कि देवकी बाई का आधार कार्ड व सभी दस्तावेज क्लियर है इस योजना के पात्रता हैं ऑनलाइन हो गया है कहकर धोखे में रखा, कर्मचारियों की अनुचित रवैया से परेशान होकर ऑफिस के दीवार पर समाधान व शिकायत नम्बर अंकित था जिस पर कॉल करके जानकारी दीया तो उसने आधार कार्ड नम्बर मांगा फिर कुछ देर बाद मैंने व्हाट्सएप के माध्यम से आधार कार्ड, राशन कार्ड सेंड किया,

इसे भी पढ़ें :-सीईओ क्रेडा द्वारा बस्तर संभाग अंतर्गत संचालित परियोजनाओं की समीक्षा

उनके द्वारा कुछ देर बाद बोला गया की अगर जाति प्रमाण पत्र जमा नही किए होंगे तो जमा करना पड़ेगा,मेरे लेवल से ट्रैक नही हो रहा,जो रूल है उसे मैंने आपको बताया उन्होंने यह भी कहा कि आपकी जो भी इच्छा है वो करिए?इन सब बातो को लिकर यह कहना अतिसंयोक्ति नही होगा कि किस तरह से महिला के जज्बातों से खेला जा रहा खेल।

बालोद ब्लॉक में 60 ग्राम पंचायत व अनेकों आश्रित ग्राम पर हजारों महिलाए निवासरत है

प्रधान मंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन फार्म भरने से पहले कर्मचारियों के द्वारा प्रत्येक व्यक्तियों को जानकारी दीया गया कि राशन कार्डधारी मुखिया का 2 फोटो, बैंक पास बुक की छायाप्रति,राशन कार्ड में जितने व्यक्तियों का नाम दर्ज है उन सभी व्यक्तियों की आधार कार्ड की छायाप्रति और फार्म भरकर जमा करने बोला गया था उसी के आधार पर महिलाओ ने ग्राम पंचायतें व आफिस में पहुंचकर फार्म जमा किया गया कर्मचारियों के द्वारा किसी भी महिलाओं से जाति प्रमाण पत्र का बखान नही किया गया और बगैर जाति प्रमाण पत्र के अपात्र सैकड़ों महिलाओ को पीएम योजना गैस कनेक्शन का लाभ दे दीया गया।

आजपर्यत तक किसी भी पात्रता महिलाओं से जाति प्रमाण पत्र उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए नही मांगा गया फिर देवकी बाई से क्यों मांगा जा रहा समझ से परे हुए हैं।

क्या कहते हैं बालोद डिस्ट्रिब्यूटर, सवाल पर जवाब

शिकायतकर्ता _ सर जी डेढ़ माह बीत गया देवकी बाई के नाम से फार्म जमा किए क्यों नहीं मिल रहा उज्जवला कनेक्शन का लाभ

डिस्ट्रिब्यूटर _ आपने तो उपर लेवल वाले साहब के पास कॉल व मैसेज किया था तो वह बोल रहा है कि जाति प्रमाण पत्र लेना है और ओबीसी कैटीगिरी में बनाकर कनेक्शन जारी करने कहा।

शिकायतकर्ता _ आजपर्यंत तक किसी भी पात्र/अपात्र महिलाओं से पीएम उजवला योजना की फॉर्म जमा करने के दौरान जाति प्रमाण पत्र नही मांगा गया तो सिर्फ़ एक ही महिलाओ से क्यों मांगा जा रहा जाति प्रमाण पत्र।
डिस्ट्रिब्यूटर_ हमने तो अभी तक किसी भी महिलाओं से जाति प्रमाण पत्र नही मांगा उपर लेवल के साहब द्वारा जाति प्रमाण पत्र लेने आदेशित किया है उनके परिपालन कर रहे।

शिकायकर्ता _ अगर मेरे मां देवकी बाई का नाम पीएम उज्जवला योजना से वंचित ही करना चाहते हो तो जमा किया गया फॉर्म वापस ले लूंगा।

डिस्ट्रिब्यूटर _ 2/3 दिन रुको अभी उपर से नया अपडेट आएगा तो लाभ मिल जाएगा, नही तो फिर जनदर्शन में शिकायत कर देना।

जांच कमेटी गठित कर दोषियों पर शीघ्र हो कार्यवाही

उच्च अधिकारी द्वारा एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर बालोद को आदेशित कर देवकी बाई को पीएम उज्ज्वला योजना की लाभान्वित के लिए जाति प्रमाण पत्र मांगा जा रहा तो सभी डिस्ट्रीब्यूटर गैस कनेक्शन की वेबसाईट पोर्टल पर जांच कमेटियों द्वारा जांच किया जाना चाहिए कि अन्य महिलाओं को जाति प्रमाण पत्र मंगाया गया था कि नही,बगैर जाति प्रमाण पत्र के योजना में महिलाओ को शामिल किया गया हो तो डिस्ट्रीब्यूटर व उच्च डिस्ट्रिब्यूटर पर भी कार्यवाही किया जावे।

योजना से वंचित करने नही छोड़ी जा रही कोई कसर।
पीएम उज्जवला योजनाओ के लिए भटक रही महिलाएं

ज्ञात हो कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आव्हान करते हुए गृहस्थिनीयो को चूल्हे व लकड़ी की धुंवे से दूर रखने पीएम उज्जवला योजना लागू कर सभी वर्ग की महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन का क्रियान्वयन सुचारू रूप से संचालित करने राज्य और जिले की एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर को आदेशित किया गया था, लेकीन बालोद जिले में पीएम उज्जवला योजनाओ की लाभ लेने आजपर्यन्त तक सैकड़ो महिलाए दर दर भटकती हुई नज़र प्रतीत होते हैं।

बगैर जाति प्रमाण पत्र के डिस्ट्रिब्यूटर द्वारा योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा होगा तो उन पर भी कार्यवाही हो सकता है।

मैनेजर एलपीजी सेल्स
भिलाई, एलएसए

आवेदनकर्ता व राशन कार्ड में सम्मिलित किसी भी व्यक्ति के नाम से योजना का लाभ नही मिला होगा तभी इस योजना के पात्र होंगे। कुछ दीन इंतजार करो मील जाएगा योजना का लाभ।
सुधीर
खाद्य अधिकारी बालोद

The post प्रधानमंत्री उज्जवला योजना पर किसकी लगी नजर,पात्र हितग्राही योजनाएं से वंचित, योजनाओं की लाभ लेने हितग्राही भटक रहे दर दर appeared first on Clipper28.

https://clipper28.com/hi/who-kept-an-eye-on-prime-minister-ujjwala-scheme-eligible-beneficiaries-are-deprived-of-schemes-beneficiaries-are-wandering-from-place-to-place-to-avail-the-benefits-of-the-schemes/