CG NEWS:रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान 8 फरवरी को वित्त मंत्री राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल विभिन्न विश्वविद्यालयों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। ध्यान आकर्षण और याचिकाओं की प्रस्तुति के साथ ही लोक लेखा समिति सहित अन्य समितियों का चुनाव भी होगा।
छत्तीसगढ़ विधानसभा की ओर से जारी की गई दैनिक कार्य सूची के मुताबिक 8 फरवरी गुरुवार को योजना ,आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 2023- 24 पटल पर रखेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर , कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार जनसंचार विश्वविद्यालय, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर और शाहिद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ का वार्षिक प्रतिवेदन पटेल पर रखेंगे।
विधायक अजय चंद्राकर, अनुज शर्मा, श्रीमती भावना बोहरा प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवनों के पुन निर्माण करने के नाम पर अनियमितता की ओर स्कूल शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक द्वारिकाधीश यादव जिला सुकमा के टेकलगुड़ेम में नक्सली मुठभेड़ में तीन जवानों के शहीद होने की ओर उपमुख्यमंत्री ( गृह) का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधानसभा में विधायक अजय चंद्राकर जिला धमतरी अंतर्गत कुरूद नगर पंचायत में संचालित स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कन्या छात्रावास भवन निर्माण करने, कुरूद में 50 बिस्तर सिविल अस्पताल को 100 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन करने, ग्राम कोर्रा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने,कुरुद में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में स्मार्ट एग्रीकल्चर एवं सोलर टेक्नीशियन संकाय खोलने, नगर पंचायत भखारा में लाइवलीहुड कॉलेज खोलने, नगर पंचायत कुरूद में बीएड कॉलेज खोलने, नगर पंचायत कुरूद में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने और नगर पंचायत कुरूद में संचालित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएएलएलबी 5 वर्षीय पाठ्यक्रम खोलने के संबंध में याचिकाएं प्रस्तुत करेंगे।
विधानसभा में गुरुवार को लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति तथा स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति के लिए 9-9 सदस्यों का निर्वाचन किया जाएगा। इसके लिए वित्त मंत्री ओ पी चौधरी प्रस्ताव करेंगे। विधानसभा में आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम के प्रस्ताव पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछले वर्ग के कल्याण संबंधी समिति के लिए 9 सदस्य सदस्यों का निर्वाचन किया जाएगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर विधायक अजय चंद्राकर की ओर से 5 फरवरी को प्रस्तुत प्रस्ताव पर चर्चा भी की जाएगी।