Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG NEWS:बेलतरा के युवा विधायक सुशांत शुक्ला की मांग पर सिंचाई की बरसों पुरानी मांग हुई पूरी, बजट में मंजूरी

CG NEWS:रायपुर ।छत्तीसगढ़ के बजट में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई विभाग के अंतर्गत कई कार्य स्वीकृत किये गये हैं। बेलतरा के युवा विधायक सुशांत शुक्ला की मांग पर इन कार्यों को वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने अपने बजट में शामिल किया है। ख़ास बात यह है कि बेलतरा क्षेत्र में लगभग 10 गांव पिछले पच्चहतर सालो से लंबित सिंचाई से वंचित हैं। तत्कालीन बलौदा विधानसभा में राधेश्याम शुक्ला के समय से यह माँग लंबित थी। बेलतरा के युवा विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयास से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार में जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने यह महत्वपूर्ण कार्य स्वीकृत किया। जिसकी घोषणा वित्त मंत्री ओ पी चौधरी अपने बजट भाषण में की ।

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की पहल पर छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में कई सिंचाई योजनाओं को शामिल किया गया है । जिनमें खारंग जलाशय योजना के स्पिल चैनल का जीर्णोद्धार, स्पिल चैनल के बाएं तट के गाइड वाल का निर्माण कार्य , जलाशय की डिसेल्टिंग कार्य, पहुंच मार्ग का पुनरुद्धार जियोबेटिक यंत्र प्रदाय करने और ड्रोन सर्वे कार्य शामिल है। इसी तरह लखराम एनीकट डाउनस्ट्रीम फ्लोर मरम्मत कार्य, राष्ट्रीय जल प्रबंधन खैरा डंगनिया एनीकट ,पौंसरा,धुरिपारा एनीकट, फहरदा एनीकट, झलमला एनीकट, कुकदा एनीकट, कुटीघाट एनीकट, हिर्री एनीकट ,खुजरी एनीकट के पास पहुंच मार्ग मरम्मत और डाउनस्ट्रीम में सुरक्षा कार्य भी मंजूर किया गया है। बे

लतरा क्षेत्र में फरहदा एनीकट, हीर्री एनीकट, झलमला एनीकट, खैरा डंगरिया एनी कट, कुली बछौद एनीकट, कुटी घाट एनीकट योजना का जीर्णोद्धार कार्य मंजूर किया गया है। लगरा एनीकट में प्रोटक्शन वॉल का निर्माण, अकलतरी जलाशय के शीर्ष कार्य एवं नहर का जीर्णोद्धार एवं लाइनिंग कार्य, शीश जलाशय में बांध का जीर्णोद्धार कार्य एवं बायीं नहर में सीमेंट कंक्रीट लाइनिंग कार्य और अतिरिक्त पुलिया निर्माण शामिल है। कर्रा जलाशय का जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कार्य, मदनपुर सिंचाई कॉलोनी में आवासीय परिसर के विभिन्न भवनों का मरम्मत कार्य शामिल है। अरपा नदी पर ग्राम कछार के पास बाई तट बंध निर्माण, अरपा नदी पर ही ग्राम कोनी के समीप बायीं तटबंध निर्माण, तुरकाडीह पुल से सेंदरी पुल तक  लाइनिंग निर्माण कार्य  शामिल है । मोहरा शाखा नहर, कर्रा शाखा नहर, बरेली माइनर एवं देवरी माइनर का लाइनिंग मरम्मत व पक्के कार्यों का जीर्णोद्धार भी शामिल है । खूंटा घाट में मस्तूरी नहर के किनारे सड़क सुधार, मोपका  वितरक नहर के किनारे सड़क मरम्मत कार्य और खूंटा घाट जलाशय से नेवसा उद्वाहन सिंचाई परियोजना भी शामिल किया गया है । इस तरह बजट में 185 लाख रुपए की मंजूरी की गई है।

https://www.cgwall.com/cg-newson-the-demand-of-beltara-youth-mla-sushant-shukla-the-years-old-demand-for-irrigation-was-approved-in-the-entire-budget/