जशपुर नगर ।जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में मनोरा अंचल में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय मे शिक्षा के स्तर को उपर उठाने की पहल अंतर्गत शिक्षक पालक-बालक सम्मेलन संकुल तालासिली/ हर्रापाठ में 13 फरवरी मंगलवार को आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच विमल एक्का व विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस. के. पटेल उपस्थित रहे। प्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
उसके बाद अतिथियों का स्वागत बच्चों के द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से करते हुए प्राथमिक विद्यालय, मिडिल स्कूल और हाई स्कूल बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।
पहाड़ी कोरबा शिक्षक श्री कुलवंत एडेगवार जी ने अपने उद्बोधन में कहा अपने समाज के लोगों को आगे आने के हेतु अपने बच्चों को स्कूल भेज कर पढ़ने के लिए व शिक्षित हो कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। सरपंच विमल एक्का ने अपने वक्तव्य में कहा शिक्षा है तो सब कुछ है।
आज जो लोग शिक्षा को अपना रहे हैं वही आगे बढ़ रहे हैं। आपके समुदाय से शिक्षित 142 लोगों को जिला प्रशासन के पहल पर सहायक शिक्षक नियुक्त किया गया है जिससे आपको और प्रेरित होकर अपने बच्चों को पढ़ाने की आवश्यकता है। मेरे जीवन काल में यह पहला अवसर है जिसमें शिक्षा हेतु ऐसा पहल संकुल स्तर से किया गया है।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा इस सम्मेलन का उद्देश्य पहाड़ी कोरबा जनजाति के लोगों को प्रोत्साहित करना तथा उनमें जागरूकता लाना है जिससे शिक्षा के महत्व को वे समझ सकें और अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें ।
यह कार्यक्रम अन्य उन क्षेत्रों के लिए अनुकरणीय है जहाँ हमारे पहाड़ी कोरवा समुदाय निवास करते हैं। इस नवाचार से निश्चित ही परिवर्तन होगा और शिक्षा की अलख जगेगी। इस सम्मेलन में 30 विद्यार्थियों को कॉपी पेन, स्वेटर व उनके पालको को कंबल देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया।
संकुल प्रभारी प्राचार्य कुमुदिनी तिर्की और संकुल समन्वायक लोकनाथ यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंच संचालक के रूप में शिक्षक रमेश बेक , प्रीतम कुमार थे। कार्यक्रम की सफल आयोजन में
तीनों मा शाला से प्रधान पाठक संतशोसित तिग्गा, बिलचन तिग्गा, रामधनी एक्का, प्रा शाला से अनुराधा बैरागी, अनिता टोप्पो, अनिता लकडा, लक्षामनिया भगत, विनीत राम, श्री गुलपान यादव, उदयनाथ राम प्रधान, गुहा राम राठिया, संतोष कुमार।मनोरमा एक्का, पुष्पा तिरकी, ममता भगत, निदोष कुमार, ईमिल तिरकी, मेझारेन टोप्पो, दिलिप भगत, ननकी बाई, सहभागिता खालखो, अलका एक्का, बिफना राम भगत, प्रविन लकडा। मा शाला से शिक्षक बिफना कुजूर, एमाकुलेता तिरकी, सुरेश एक्का, संजीत तिग्गा, मुकूंद कुमार पैंकरा, अजय कुमार , महेश राम, मनीष कुमार गुप्ता, हुमंत पटेल, विनोद राम
हाई स्कूल हराॅपाठ से शिक्षक कालेश्वर राम, मनीष कुमार भगत और अन्य समस्त शिक्षकों का तथा छात्रावास अधीक्षिका कुसुम खालको का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ साथ पालकों और छात्र छात्राओं की अच्छी संख्या में उपस्थिति रहे।