Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Multi Grain Idli Recipe-मल्टीफ्लोर से तैयार इस इडली को खाना काफी लाभकारी

Multi Grain Idli Recipe: साउथ इंडियन फूड की बात हो और इडली का जिक्र ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है। इडली कई तरह से बनाई जाती है। मल्टीग्रेन इडली भी काफी लोकप्रिय है। अलग-अलग आटों से तैयार की जाने वाली ये इडली टेस्टी होने के साथ ही काफी पौष्टिक भी होती है।

डायबिटीज के मरीजों के लिए मल्टीफ्लोर से तैयार इस इडली को खाना काफी लाभकारी हो सकता है। मल्टीग्रेन इडली डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार हो सकती है। इसका सेवन ब्लड शुगर लेवल को रेंज में रखता है। Multi Grain Idli Recipe

मल्टीग्रेन इडली बनाने का तरीका/Multi Grain Idli Recipe
गेहूं आटा – 1/2 कप
बाजरे का आटा – 1/2 कप
ज्वार का आटा – 1/2 कप
नाचनी का आटा – 1/2 कप
उड़द दाल – 1/2 कप
मेथी दाना – 1 टी स्पून
फ्रूट सॉल्ट – 1 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार 

मल्टीग्रेन इडली बनाने की विधि/Multi Grain Idli Recipe
मल्टीग्रेन इडली को हम चार तरह के आटों से तैयार करने जा रहे हैं। इसके लिए सबसे पहले उड़द दाल और मेथी दाना का लें और उसे एक गहरे बर्तन में डालकर 2 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। तय समय के बाद इन्हें मिक्सर में डालकर पीस लें और स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को गहरी बाउल में शिफ्ट करें और इसमें बाजरा, ज्वार, नाचनी और गेहूं का आटा डालकर मिलाएं। 

अच्छी तरह से मिलाने के बाद इस मिश्रण में स्वादानुसार नमक और लगभग पौने दो कप पानी डालें और मथनी की मदद से अच्छी तरह से फेंट लें। इसके बाद बाउल को ढककर रातभर के लिए किसी गर्म स्थान पर रख दें, जिससे घोल में अच्छी तरह से खमीर उठ सके। अगले दिन घोल को लें और उसे एक बार और फेंट लें। 

इडली बनाने से पहले घोल में फ्रूट सॉल्ट और थोड़ा सा पानी डालकर मिलाएं। इसके बाद इडली बनाने का पॉट लें और उसके सांचों पर हल्का सा तेल लगाएं। इसके बाद हर सांचे में घोल डालें और इडली को पॉट में रखकर 10 मिनट तक पका लें। इडली पक जाने के बाद पॉट से निकाल लें। इसी तरह सारे घोल से इडली तैयार कर लें। मल्टीग्रेन इडली नाश्ते के लिए परफेक्ट रेसिपी है। इसे चटनी के साथ सर्व करें। 

https://www.cgwall.com/multi-grain-idli-recipe-eating-this-idli-prepared-from-multi-flour-is-very-beneficial/