झड़ते बाल टेंशन बढ़ाने के साथ ही खूबसूरती को भी फीका करने का काम करते हैं। बालों के झड़ते के पीछे न्यूट्रिशन देखभाल की कमी सबसे बड़ी वजह होती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो तिल के बीजों से बने हेयर पैक को करें हेयर केयर रूटीन में शामिल। जिससी मदद से पा सकती हैं कई समस्याओं से छुटकारा।
लाख जतन के बाद भी बालों की ग्रोथ नहीं हो रही और न ही उनका टूटना- झड़ना बंद हो रहा है, तो इसके लिए आपको अपनी डाइट, लाइफस्टाइल और हेयर केयर पर गौर फरमाने की जरूरत है। जहां घने, काले, लंबे और मुलायम बाल हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं, तो वहीं रूखे, बेजान और पतले बाल इसे कम करने का। अगर आपके भी बाल बहुत ज्यादा डैमेज हो रखे हैं और शैंपू, कंडीशनर बदलने का भी कोई खास असर नहीं नजर आ रहा, तो तिल से बने हेयर पैक्स को एक बार आजमाकर देखें।
तिल में मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स, एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण बालों से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान हैं। इससे झड़ते बालों की समस्या से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे करना है बालों में इसका इस्तेमाल।
तिल से बने हेयर पैक्स
The post बालों को तेजी से बढ़ाने में बेहद असरदार हैं तिल से बने ये 3 हेयर पैक्स… appeared first on CG News | Chhattisgarh News.