Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
VIDEO: झूम कर निकली हत्यारों की बारात…पुलिस जवान हुए शामिल…गवाह बने नगरवासी…IG ने कहा..रात में नहीं घूमना चाहिए

बिलासपुर— सरकन्डा पुलिस ने एक दिन पहले रात्रि में मारपीट के दौरान युवक की मौत मामलें पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया। मारपीट के दौरान एक युवक मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरा युवक अस्पताल में जीवन और मौत के बीच से गुजर रहा है। पुलिस ने सीसीटी टीवी फुटेज से पहचान कर पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद शुक्रवार की दोपहर पांचं आरोपियों की बारात निकालकर कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस जवान बाराती और नगरवासी गवाह बने।

 जानकारी देते चलें कि 15 फऱवरी की रात्रि करीब 3 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि खमतराई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पंकज उपाध्याय अपने साथी कल्लु के साथ मोटरसायक से कहीं जा रहा था। खमतराई  अटल चौक के पास मेन रोड में गोपी सूर्यवंशी अपने मकान के सामने भाइयों के साथ फ्लोरिंग करवा रहा था। इस दौारन मेन रोड में सीमेंट, रेत,गिट्टी फैला था। पंकज उपाध्याय और कल्लू ने मेन रोड में गिट्टी,रेत और सीमेंट फैलाए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर किया।

इसके बाद गोपी सूर्यवंशी और उसके भाइयों ने पंकज उपाध्याय और उसके साथी कल्लू पर हमला कर दिया। पांचो भाइयों ने दोनों को इतना मारा कि पंकज की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि कल्लू इस समय अस्पताल में जीवन और मौत के बीच झूल रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल होने के बाद पांचो आरोपियों को धर दबोचा।

पकड़े गए आरोपियों का नाम तिलकेश उर्फ़ सल्लू सूर्यवंशी, रुपेश सूत्रे,  शिव शुत्रे, गोपी सूर्यवंशी और नाबालिग है। पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश करने के पहले बारात निकाला। बारात का गवाह नगर वासी बने। पांचों आरोपियों को आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302 के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया है।

रात में नहीं घूमना चाहिए–आईजी

मामले में आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि घटना का वीडियो देखा। पुलिस कार्रवाई कर रही है। लेकिन लोगों को रात में घूमने से बचना चाहिए। आरोपियों ने मौके पर निर्माण कार्य के दौरान उपयोग में आने वाले सामान से हमला किया। आरोपी घनटा के समय रात्रि में काम कर रहे थे।

यह कैसी पेट्रोलिंग

यह ठीक है कि लोगों को रात्रि में नहीं निकलना चाहिए। लेकिन सवाल यह भई है कि रात्रि में यदि किसी को काम है तो वह निकलेगा ही। नियमानुसार प्रत्येक चौक चौराहों पर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी तैनात थी। आखिर घटना के समय प्ट्रोलिंग पार्टी कहां थी। इस बात को लेकर एक समाज विशेष में जमकर आक्रोश है। लोगों ने बताया कि पिछळे एक महीने में मारपीट मामले में करीब पांच लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। हत्या में शामिल एक आरोपी जमानत में हाल फिलहाल जेल से छूटा है।

https://www.cgwall.com/video-procession-of-murderers-passed-out-with-joy-police-personnel-joined/