उज्जैन से मंदिर में शिवलिंग और प्रतिमाओं से तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। इसे लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। वहीं, थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने बताया कि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से इस प्रकार की गलत हरकत करने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है।
मध्य प्रदेश के उज्जैन के इंदिरा नगर में ईदगाह के पास स्थित तालाब के मंदिर में किसी असामाजिक तत्व ने मूर्तियां खंडित कर दीं। यह खबर फैलने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। हालांकि घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि इंदिरा नगर क्षेत्र में ईदगाह के पास स्थित तालाब किनारे बने प्राचीन मंदिर के अंदर स्थापित शिवलिंग और ध्वनि मूर्तियों को रात में किसी असामाजिक तत्व द्वारा तोड़ कर खंडित कर दिया गया। सुबह जब पंडित सहित श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो शिवलिंग टूटा हुआ था और उसके टुकड़े पेड़ के किनारे पड़े हुए थे। इसी तरह दो अन्य मूर्तियां भी खंडित पाई गईं। कुछ देर बाद वहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हुई और फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा मामले में तलाश की जा रही है।
इस मामले में थाना प्रभारी आनंद तिवारी ने बताया कि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से इस प्रकार की गलत हरकत करने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है। इनका सुराग लगते ही इन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
The post उज्जैन: इंदिरा नगर में शिवलिंग सहित दो प्रतिमाओं में तोड़-फोड़ से लोगों में आक्रोश appeared first on CG News | Chhattisgarh News.