post office saving account ।अगर आप कामगार व्यक्ति हैं, जिससे आपकी आय कम या फिर ज्यादा है। जिससे आप पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीम में पैसा लगाने के लिए सोच रहे हैं। तो आप को यहां पर निवेश करने से पहले पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होगा।
मौजूदा समय में डिजिटल इंडिया के वजह से भारत सरकार ने पोस्ट ऑफिस के काम करने के तौर तरीके को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया है। जिससे यहां पर बैंको वाली सुविधाएं मिलने लगी है, जिसका लाखों लोग ग्राहकों को होने लगा है अगर आप पोस्ट ऑफिस में खाता खोल कर इस जबरदस्त लाभ पा सकते हैं।post office saving account
खास बात यह हैं, कि यहां पर आपको मिनिमम बैलेंस न बनाए रखना होता है और बैंकों की तरह यहां पर सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली अच्छी ब्याज दर मिलती है। डेबिट कार्ड, ऑनलाइन बैंकिंग सहित जबरदस्त सुविधाओं का मिले लाभ उठा सकते हैं।
यहां पर कोई भी वयस्क व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में खाता ओपने करा सकता है, जिससे अलावा दो लोग जॉइंट में भी अपना अकाउंट ओपन करवा सकते है। वहीं 10 वर्ष से अधिक उम्र का नाबालिग अपने नाम से खाता खुलवा सकता है।post office saving account
तो वही पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर कर प्रकार के फायदे मिलते हैं, जिससे यहां पर कोई भी लोग 500 रुपये में खाता खोल सकता है, जिससे अकाउंट खुलने के बाद 10 रुपये से कम पैसा नहीं जमा कर सकते तो वही आप यहां पर न्यूनतम 50 रुपये निकाल सकते है, हालांकि यहा पर इस खाते पर अधिकतम जमा करने की कोई सीमा नहीं होती है।post office saving account
आप जरुर जानना चाहते होगें कि ब्याज दर कैसे मिलता है। तो वही आप को बता दें कि पोस्ट ऑफिस यहां पर ब्याज का कैलकुलेशन हर महीने की 10 तारीख के बाद महीने के न्यूनतम बैलेंस खाते में जमा करता है, जिससे यहां पर खाते पर हर तिमाही में सरकार इस पर ब्याज दर तय करती है।
10,000 रुपये तक ऐसे मिलेगी छूट
वही पोस्ट ऑफिस के इस खास नियम के अनुसार 10,000 रुपये तक छूट मिलती है, दरअसल आप को बता दें कि आयकर अधिनियम की धारा 80TTA के तहत सभी सेविंग बैंक खातों से एक FY में 10,000 रुपये तक के ब्याज पर टैक्स मिल सकती है।